‘बम से उड़ा दूंगा मॉस्को और बीजिंग’, डोनाल्ड ट्रंप का पुराना ऑडियो लीक, बचकानी बातें सुन हंस पड़ेंगे आप

Must Read

Last Updated:July 09, 2025, 12:40 IST

Donald Trump Audio Leaks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साल 2024 का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें वे डोनर्स के साथ बैठकर बात कर रहे हैं. इसमें जो बातें ट्रंप कह रहे हैं, उसका आज की परिस्थिति से मिलान करे…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन.

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप का पुराना ऑडियो हुआ लीक
  • रूस और चीन को धमकी देते सुने जा सकते हैं ट्रंप
  • मॉस्को और बीजिंग को उड़ाने की धमकी
अमेरिका की राजनीति और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. वो जिस तरह से अपनी नीतियां हर दिन बदल रहे हैं, वो हर किसी के लिए पहेली बना हुआ है. वैसे इस वक्त अमेरिका में चर्चा उनके लिए पुराने ऑडियो की हो रही है, जो साल 2024 का है, जब वे राष्ट्रपति नहीं बने थे. एक प्राइवेट डोनर्स के साथ मीटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ऐसे-ऐसे दावे कर रहे हैं, जो तकरीबन असंभव है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साल 2024 का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें वे डोनर्स के साथ बैठकर बात कर रहे हैं. इसमें जो बातें ट्रंप कह रहे हैं, उसका आज की परिस्थिति से मिलान करेंगे, तो आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे. वे इस ऑडियो में रूस की राजधानी मॉस्को और चीन की राजधानी बीजिंग पर धमाके कर देने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद वो इस मुद्दे को लेकर कितने झल्ला चुके हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है.

‘उड़ा दूंगा मॉस्को और बीजिंग’

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक लीक हुए ऑडियो में ट्रंप एक फंडरेजर ईवेंट में कह रहे हैं – ‘मैंने पुतिन से कहा, अगर तुम यूक्रेन पर हमला करोगे, तो मैं मॉस्को पर बम गिराकर उसे तबाह कर दूंगा. मेरे पास कोई विकल्प नहीं होगा.’ उन्होंने बताया कि पुतिन ने उनकी बात को पूरी तरह नहीं माना, लेकिन उन्हें 10 फीसदी भरोसा तो हुआ था. इसी ऑडियो में ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी उन्होंने धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि ताइवान पर हमले की स्थिति में बीजिंग पर बमबारी की जा सकती है. आगे खुद ही ट्रंप कहते हैं कि शी ने सोचा कि मैं पागल हूं लेकिन बाद में चीजें सामान्य हो गईं.

ट्रंप सिर्फ बातें ही करते हैं …

ये बातें तब की हैं, जब वे राष्ट्रपति नहीं थे. वे उस दौरान दावा किया करते थे कि अगर जो बाइडेन की जगह वे कुर्सी पर होते तो यूक्रेन-रूस की लड़ाई रुकवा देते. हालांकि उनका ये दावा अब तो फेल नजर आ रहा है क्योंकि रूस-यूक्रेन के बीच की लड़ाई तो रुकी नहीं, अब ट्रंप खुद पुतिन को कुछ भी कह रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी झल्लाहट दिखाते हुए कहा था कि पुतिन की बातें बेवकूफी भरी होती हैं. वो उन्हें इसलिए पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे यूक्रेन के साथ उनके युद्ध को खत्म कराना चाहते हैं.

कैसे लीक हुआ ये ऑडियो?

अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में 2024 के फंडरेजरों के ऑडियो टेप में दर्ज हैं, जिन्हें पत्रकार जोश डॉसी, टायलर पेजर और इसाक अर्न्सडॉर्फ ने अपनी किताब ‘2024’ में उजागर किया. ये टेप पहले सार्वजनिक नहीं हुए थे. ट्रम्प ने इन सभाओं में अपनी आक्रामक विदेश नीति का जिक्र किया और दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन और गाजा में युद्ध नहीं होते. ट्रम्प ने फंडरेजर्स में डोनर्स से लाखों डॉलर की मांग कर रहे हैं. पहले भी उनके 2024 कैंपेन से जुड़ी हुई कई ऐसी खबरें आई थीं, लेकिन ट्रंप कैंपेन की ओर से कभी भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

‘बम से उड़ा दूंगा मॉस्को और बीजिंग’, डोनाल्ड ट्रंप का पुराना ऑडियो लीक

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-donald-trump-audio-leaks-2024-threats-to-bomb-moscow-and-beijing-now-struggling-to-deal-with-putin-9380434.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -