कौन रोक सकता है रूस-यूक्रेन जंग? डोनाल्ड ट्रंप ने लिया OPEC का नाम, समझाया ‘तेल का खेल’

Must Read

Last Updated:January 25, 2025, 09:31 IST

Donald Trump on Russia-Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए ओपीईसी से तेल की कीमतें कम करने का अनुरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि इससे युद्ध रुक जाएगा. उन्होंने पुतिन से समझौता करने क…और पढ़ें

तेल की कीमतों में कटौती करे ओपीईसी, इससे रूस-यूक्रेन युद्ध रुकेगा : ट्रंप

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने ओपीईसी से तेल की कीमतें कम करने का अनुरोध किया.
  • ट्रंप का मानना है कि तेल की कीमतें कम होने से युद्ध रुक जाएगा.
  • ट्रंप ने पुतिन से समझौता करने की भी बात कही.

Donald Trump on Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से जंग जारी है. डोनाल्ड ट्रंप अब राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ गए हैं. वह रूस-यूक्रेन जंग को किसी भी कीमत पर खत्म कराना चाहते हैं. इसके लिए वह रूस और चीन से बात करने को तैयार हैं. इस बीच उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग में तेल के खेल को समझाया है. उन्होंने बताया है कि कैसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोका जा सकता है. कौन इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. जी हां, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपीईसी) से तेल की कीमतों में कटौती करने का अनुरोध किया है. उनका तर्क है कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी ऐसा ही दावा किया था. स्विटजरलैंड के दावोस में वार्षिक विश्व आर्थिक मंच को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि तेल निर्यातक देशों का ‘ओपेक प्लस गठबंधन’ यूक्रेन में लगभग तीन साल से जारी संघर्ष के लिए जिम्मेदार है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को उत्तरी कैरोलिना में संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि ओपीईसी तेल की कीमत में कटौती करे. इससे यूक्रेन में हो रही त्रासदी स्वतः ही रुक जाएगी. यह दोनों पक्षों के लिए विनाशकारी त्रासदी है.’

रूस-यूक्रेन जंग से दुखी ट्रंप
रूस-यूक्रेन जंग में अब तक बड़ी संख्या में रूसी और यूक्रेनी सैनिकों मारे जा चुके हैं. उनका का जिक्र करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अभी तो केवल गोलियां चल रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं. दस लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और वे हर सप्ताह हजारों लोगों को खो रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह पागलपन है. यह एक उन्माद भरा युद्ध है और अगर मैं राष्ट्रपति होता (तब) तो ऐसा कभी नहीं होता. यह पागलपन है कि ऐसा हुआ, लेकिन हम इसे रोकना चाहते हैं.’

ट्रंप ने समझाया तेल का खेल
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘इसे जल्दी से रोकने का एक तरीका यह है कि ओपीईसी इतना पैसा कमाना बंद कर दे और तेल की कीमत कम कर दे. अगर आप इसे ऊंचा रखते हैं तो युद्ध इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाला. इसलिए, ओपीईसी को आगे आकर तेल की कीमत कम करनी चाहिए और युद्ध तुरंत रुक जाएगा.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ ‘समझौता करना चाहिए’. उन्होंने कहा था कि वे यथाशीघ्र पुतिन से मुलाकात करेंगे.

homeworld

कौन रोक सकता है रूस-यूक्रेन जंग? डोनाल्ड ट्रंप ने लिया OPEC का नाम, समझाया ‘ते

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -