…तो आप अकेले रूस को संभाल लेंगे? ट्रंप के सवाल से हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 08:16 IST

Donald Trump Meet With British PM: डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर से मुलाकात की और रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की. ट्रंप ने पुतिन पर भरोसा जताया और ब्रिटेन की सेना की तारीफ की. ट्रंप के सवाल पर स्टारम…और पढ़ें

डेनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश पीएम के लिए मजे. (फोटो- रायटर्स)

Donald Trump Meet With British PM: अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरे एक्शन मोड में हैं. उनके शपथ के बाद से विश्व के नेताओं का वांशिगटन जाना शुरू हो गया है. मगर वह शपथ लेते ही रूसी प्रेसिडेंट को लेकर कई बातें करने लगे, जिन्हें पश्चिमी देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है. वह तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध को भी खत्म करने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है. वह यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते की शर्तों का उल्लंघन नहीं करेंगे. भले ही उन्होंने शांति सेना के लिए अमेरिकी सैन्य समर्थन का वादा करने से इनकार कर दिया हो. व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मेज़बानी करते हुए ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा, ‘मुझे लगता है कि वे अपना वादा निभाएंगे. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं.’

वहीं, व्हाइट हाउस का एक वीडियो खूब चर्चे में है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर रूस-यूक्रेन मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं. ट्रंप ने यूक्रेन में ब्रिटेन की सेना के कामों का तारीफ किया है. गुरुवार दोपहर को ओवल ऑफिस में, ट्रंप से पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर ब्रिटेन यूक्रेन में शांति सेना भेजता है, लेकिन रूस शांति समझौते से मुकर जाए, तो क्या होगा? अगर रूस फिर से हमला करता है, तो क्या अमेरिकी यूक्रेन में ब्रिटिशों की मदद के लिए आएंगे?

ब्रिटेन की मदद करेगा अमेरिका
इन सवालों को सुनते ही एक मिनट के बाद ट्रंप ने जवाब में कहा, ‘नहीं, वे (ब्रिटेन) अपना ख्याल बहुत अच्छी तरह से रख सकते हैं) और फिर हां, अगर उन्हें मदद की ज़रूरत होती है, तो मैं हमेशा ब्रिटिशों के साथ रहूंगा, और फिर अगर मेरा जवाब ना है, तो उन्हें (ब्रिटिशर्स) मदद की ज़रूरत नहीं है.सवाल जवाब का क्रम चल ही रहा था कि अचानक ट्रंप ने ऐसा सवाल कर दिया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को छोड़ ही दीजिए वहां पर मौजूद किसी को भी अंदाजा नहीं था. उनके सवाल को सुनते ही स्टार्मर हंसते हुए झेंप गए.

तो रूस को संभाल लेगा UK
दरअसल, ओवल में व्हाइट हाउस में ब्रिटिश पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति प्रेस को संबोधित कर रहे थे और सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान स्टारमर ने कहा, ‘इतिहास को शांति स्थापित करने वाले के पक्ष में होना चाहिए, ना कि आक्रमणकारी के पक्ष में. यू.के. किसी समझौते का समर्थन करने के लिए जमीन पर सैनिक और एयरफोर्स विमान भेजने के लिए तैयार है. हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे शांति बनी रहेगी.’ इसी दौरान ट्रंप ने सवाल किया, ‘…क्या आप अकेले रूस से मुकाबला कर सकते हैं? सवाल सुनते ही स्टार्मर झेंप जाते हैं और में मौजूद लोग असहज होकर झेंप जाते हैं.

homeworld

…तो आप अकेले रूस को संभाल लेंगे? ट्रंप के सवाल से हक्का-बक्का हो गए स्टार्मर

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -