Last Updated:March 04, 2025, 06:58 IST
Donald Trump Tarrif War: डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से इम्पोर्ट होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. वहीं चीनी माल पर लगाने वाला टैरिफ 10 से बढ़ाकर 20% कर दिया है. हालांकि ट्रंप का यह फैसला…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा-मेक्सिको के आयातित चीज़ों पर 25% टैरिफ, जबकि चीन पर टैरिफ 10 से 20% करने का ऐलान किया है. (AP फोटो)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया.
- चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ 10% से बढ़ाकर 20% किया.
- टैरिफ बढ़ने से खुद अमेरिका में खाने-पीने की चीज़ें महंगी हो जाएंगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब कनाडा और मैक्सिको के लिए कोई जगह नहीं बची. इस बयान के साथ ही उन्होंने इन दोनों देशों से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जो आज यानी मंगलवार से लागू हो जाएगा. इस कदम ने न केवल अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण कारोबारी साझेदारों के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है, बल्कि ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं को दोबारा से बढ़ा दिया है.
वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘कल से कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लागू होगा.’ फरवरी में ट्रंप प्रशासन ने दोनों देशों को एक महीने की छूट दी थी, जब उन्होंने कुछ रियायतें देने का वादा किया था. लेकिन ट्रंप ने अब साफ कर दिया कि अब कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी और टैरिफ अपनी पूरी ताकत से लागू किया जाएगा.
इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयातित वस्तुओं पर पहले से लगे 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% करने का भी आदेश जारी किया. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय चीन के कथित रूप से अवैध फेंटानिल (ड्रग्स) व्यापार को रोकने में विफल रहने के कारण लिया गया है.
अमेरिका में महंगाई की मार?
ट्रंप के इस फैसले का असर सिर्फ व्यापारिक संबंधों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह अमेरिकी लोगों की जेब पर भी भारी पड़ सकता है. अमेरिका अपने रोजमर्रा के भोजन के लिए भारी मात्रा में कनाडा और मैक्सिको से आयात पर निर्भर है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, मैक्सिको अमेरिका में सबसे बड़ा फल और सब्जी आपूर्तिकर्ता है, जबकि कनाडा अनाज, डेयरी, मांस और पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में अग्रणी है. ऐसे में यदि इन देशों पर भारी टैरिफ लगाया जाता है, तो इसका सीधा असर अमेरिकी बाजार में खाद्य पदार्थों की कीमतों पर पड़ेगा, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं को आटे-दाल का भाव अच्छे से समझ आ जाएगा.
व्यापारिक रिश्तों में बढ़ेगा तनाव
ट्रंप का यह फैसला न केवल अमेरिका की आंतरिक अर्थव्यवस्था पर असर डालेगा, बल्कि अमेरिका और उसके पारंपरिक व्यापारिक साझेदारों के बीच तनाव को भी और गहरा कर सकता है. कनाडा और मैक्सिको, जो अब तक अमेरिका के करीबी व्यापार सहयोगी रहे हैं, इस टैरिफ वॉर से नाराज हो गए हैं और वे भी जवाबी कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह देखना दिलचस्प होगा कि टैरिफ बढ़ने के बाद अमेरिका में खाने-पीने की चीजों की कीमतें कितनी तेजी से बढ़ती हैं और ट्रंप प्रशासन इसके प्रभाव को कैसे संभालता है. फिलहाल, ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है, लेकिन इसका असर खुद अमेरिका पर भी भारी पड़ सकता है.
March 04, 2025, 06:58 IST
लोगों को भूखे मारने पर उतारू डोनाल्ड ट्रंप! टैरिफ वॉर में बुरे फंसे अमेरिकी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News