रूस-यूक्रेन युद्ध: कभी नरम, कभी गरम, पुतिन को फुसलाने चले ट्रंप को आया ताव, बमबारी को बताया पागलपन

0
3
रूस-यूक्रेन युद्ध: कभी नरम, कभी गरम, पुतिन को फुसलाने चले ट्रंप को आया ताव, बमबारी को बताया पागलपन

Last Updated:April 08, 2025, 06:30 IST

डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना चाहते हैं, लेकिन सफल नहीं हुए. उन्होंने रूस की बमबारी पर नाराजगी जताई और कहा कि हालात बुरे हैं.

ट्रंप ने रूस के खिलाफ नाराजगी जताई.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने में असफल रहे
  • ट्रंप ने रूस की बमबारी को पागलपन बताया
  • ट्रंप ने हालात को बुरा बताया

कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध को रोकना चाहते हैं. लेकिन अभी तक उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच उन्होंने रूस की ओर से यूक्रेन पर बमबारी को लेकर सोमवार को नाराजगी जताई. वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘वहां जो हो रहा है, मुझे उससे खुशी नहीं है.’ ट्रंप ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि रूस पागलों की तरह बमबारी कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्ष एक समझौते के करीब हैं, लेकिन साथ में दोहराया कि हालात बुरे हैं. ट्रंप का यह बयान और भी चिंताजनक है. खासतौर से ऐसे समय में जब दुनिया एक ट्रेड वार का सामना कर रही है. ट्रंप ने कहा, ‘पिछले हफ्ते से चल रही बमबारी अच्छी नहीं है. हम रूस और यूक्रेन से मिल रहे हैं और कुछ हद तक करीब पहुंचे हैं. पर यह बमबारी मुझे पसंद नहीं. यह भयानक है.’

खबर अपडेट की जा रही है.

homeworld

रूस-यूक्रेन युद्ध: कभी नरम, कभी गरम, पुतिन को फुसलाने चले ट्रंप को आया ताव

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here