Last Updated:March 01, 2025, 07:46 IST
Trump VS Zelensky: ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. जेलेंस्की ने रूस के हमले और अमेरिका की नीति पर सवाल उठाए, जबकि ट्रंप ने यूक्रेन क…और पढ़ें
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बहस. (Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में तीखी बहस हुई
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिरी 8 मिनट में नोकझोंक बढ़ी
- दोनों नेताओं के बीच कोई डील या जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई
अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार है जब मीडिया के सामने ओवल ऑफिस में दो देशों के नेता लड़ पड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. ट्रंप की ओर से लगातार डील की बात कही जाती रही. वहीं जेलेंस्की अपने सबसे बड़े दुश्मन रूस पर हमला करते दिखे. ओवल ऑफिस में 46 मिनट लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस चली. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिरी 8 मिनट इतने ज्यादा नोकझोंक वाले रहे कि ट्रंप ने अंत में कह दिया कि यह टीवी पर बहुत बढ़िया से चलेगा. आइए 10 पॉइंट में समझें कि इन आखिरी 8 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि बात तीसरे विश्वयुद्ध तक पहुंच गई. बवाल के बाद न दोनों नेताओं के बीच जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और न ही कोईडील हुई.
- ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर कहा कि मुझे पुतिन और जेलेंस्की दोनों को साथ लेकर चलना होगा. मैं पहले पुतिन की बुराई करूं और फिर उनसे डील की उम्मीद करूं. ये संभव नहीं है. जेलेंस्की की नजर में पुतिन के खिलाफ नफरत है, मैं इसे समझ सकता हूं, लेकिन इस हिसाब से तो कभी डील हो ही नहीं सकती. मैं किसी भी इंसान के खिलाफ बेहद सख्त हो सकता हूं, लेकिन आप मानकर चलिए कि हम फिर डील नहीं कर पाएंगे.
- इस सवाल के जवाब में अचानक से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कूद पड़े, जिसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई. जेडी वेंस ने कहा, ‘4 साल तक हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति था, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़ा होता और पुतिन को लेकर सख्त बयान देता. इसके बाद पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके एक बड़े इलाके को तबाह कर दिया. शांति का रास्ता डिप्लोमेसी से होकर गुजरता है. राष्ट्रपति ट्रंप कूटनीतिक पहल कर रहे हैं.’
- जेडी वेंस के बयानों के बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- क्या मैं आपसे पूछ सकता हैं? जिसके जवाब में वेंस ने कहा, ‘बिल्कुल’. जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने हमारे बड़े हिस्से को कब्जा लिया. 2014 में उसने क्रीमिया को कब्जा लिया. मैं सिर्फ बाइडन के समय की बात नहीं कर रहा. उस समय से अब तक ओबामा, ट्रंप, बाइडन और अब फिर ट्रंप राष्ट्रपति हैं. 2014 से 2022 तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया और यूक्रेन के लोग मर रहे हैं.’
- जेलेंस्की ने ट्रंप को 2019 में रूस और यूक्रेन के बीच डील की याद दिलाई. जेलेंस्की ने कहा, ‘हमने पुतिन से बहुत बातें की हैं. मैंने खुद बात की है. हमने सीजफायर डील की. मैक्रों भी उसमें थे. उन्होंने विश्वास दिलाया था कि रूस फिर हमला नहीं करेगा. लेकिन उसने सीजफायर डील तोड़ी. पुतिन ने हमारे लोगों को मारा और उन्होंने कैदियों की अदला-बदली भी नहीं की. आप (जेडी वेंस) किस तरह की डिप्लोमेसी की बात कर रहे हैं?’
- जेलेंस्की की ओर से इस तरह से सवाल पूछे जाने पर जेडी वेंस भड़क गए. उन्होंने जबाव में कहा, ‘मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जो आपके देश के विनाश को खत्म करने जा रही है.’ इस दौरान जेडी वेंस जेलेंस्की की ओर बार-बार उंगली दिखाते रहे.
- जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति जी, सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इसपर मुकदमा चलाना बेहद अपमानजनक है. आपको इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद कहना चाहिए.’ जेडी वेंस ने आगे अपनी आवाज तेज करते हुए कहा, ‘क्या आपको लगता है कि अमेरिका के ओवल ऑफिस में आना और उस प्रशासन पर हमला करना सम्मानजनक है जो आपके देश के विनाश को रोकने की कोशिश कर रहा है?’
- ट्रंप ने आगे जेलेंस्की से कहा, ‘आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करेंगे. आपके पास अभी कोई रास्ता नहीं है. आप लाखों लोगों की जान के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्वयुद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं.’ इस दौरान भी ट्रंप और जेलेंस्की में बहस होती रही. इस दौरान जेडी वेंस ने पूछा कि क्या आपने एक भी बार धन्यवाद कहा? इसपर जेलेंस्की बोले कि कई बार मैंने कहा हैं. वेंस ने फिर पूछा कि क्या आपने इस बैठक में एक बार भी धन्यवाद कहा?
- जेलेंस्की ने आगे कहा, ‘आप ऊंची आवाज में बोल रहे हैं.’ इस पर ट्रंप ने तुरंत तमतमाते हुए कहा, ‘ये ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे हैं. आपका देश बड़ी मुश्किल में हैं.’ जेलेंस्की ने पूछा कि क्या मैं बोलूं इस पर ट्रंप ने कहा- नहीं आपको बोलने की इजाजत नहीं है. आप इस युद्ध को नहीं जीतने वाले हैं. जेलेंस्की ने जवाब में कहा, ‘हम पहले दिन से ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं.’
- ट्रंप ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ से धकेलते हुए तेज आवाज में कहा, ‘राष्ट्रपति, हमने आपको 350 बिलियन डॉलर दिए हैं. अगर आपके पास हमारे हथियार नहीं होते, तो यह युद्ध एक हफ्ते भी न चलता.’ जेलेंस्की ने कहा कि मैं ये पहले पुतिन से भी सुन चुका हूं कि युद्ध तीन दिन में खत्म हो जाता. जवाब में ट्रंप ने कहा कि शायद उससे भी कम समय में. आगे ट्रंप ने कहा कि इस तरह से बातचीत बहुत मुश्किल हो जाती है.
- ट्रंप ने आगे कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि अमेरिकी लोग इस पूरी घटना को देख रहे हैं. आपको (जेलेंस्की) हमें धन्यवाद देना चाहिए. अगर आप सीजफायर पर तैयार होते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि एक भी गोली नहीं चलेगी और आपके लोग तुरंत मरना बंद हो जाएंगे. अगर आप हमारे साथ रहेंगे तो आपके पास बातचीत की स्थिति रहेगी.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 07:46 IST
न डील न ज्वाइंट प्रेस ब्रीफिंग, आखिर क्यों सबके सामने लड़ बैठे ट्रंप-जेलेंस्की
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News