Last Updated:July 01, 2025, 15:16 IST
What is Alligator Alcatraz: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला इस वक्त चर्चा में है. ये फैसला है फ्लोरिडा में मौजूद एक नर्क को खोलने का. इसके पीछे की वजह और इस जगह के बारे में आप जानेंगे तो डोनाल्ड…और पढ़ें
अमेरिका का वो डिटेंशन सेंटर, जिसे कहते हैं नर्क.
इस वक्त दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्ति है, तो वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. कभी तो वे दो देशों के बीच युद्ध को शांत कराने के लिए दूत बन जाते हैं, तो कभी खुद ही किसी युद्ध में कूद पड़ते हैं. अमेरिका के अंदर उनकी नीतियों को लेकर दंगे भी हो चुके हैं. खासतौर पर इमिग्रेशन को लेकर उन्होंने जो पॉलिसी अपनाई, वो अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों के गले नहीं उतर रही है.
दलदल, मगरमच्छ और अजगरों से घिरा डिटेंशन सेंटर
इस जगह का नाम Alligator Alcatraz रखा गया है. फ्लोरिडा के अटॉर्नी जनरल जेम्स उथमेयर ने इसे ये नाम दिया, जो इसे सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में मौजूद कुख्यात अलकाट्राज़ जेल से जोड़ता है. ये डिटेंशन सेंटर और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि यह एवरग्लेड्स के दलदली क्षेत्र में मगरमच्छों और अजगरों से घिरा हुआ है. इस जगह को नर्क इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां लाए गए लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. उनका काम डिटेंशन सेंटर के बाहर मौजूद दलदल, मगरमच्छ और बर्मीज़ अजगह ही कर देंगे. इसके किनारे किसी बाड़ की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यहां से निकलने का मतलब ही मौत है.
क्यों विवादों में घिरी है ये जगह?
अवैध प्रवासियों पर अत्याचार
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News