घड़ियाल, मगरमच्छ, अजगर …दलदल के बीच बसा ‘नर्क’, कोई भाग भी जाए, तो बचना है मुमकिन नहीं!

Must Read

Last Updated:July 01, 2025, 15:16 IST

What is Alligator Alcatraz: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और फैसला इस वक्त चर्चा में है. ये फैसला है फ्लोरिडा में मौजूद एक नर्क को खोलने का. इसके पीछे की वजह और इस जगह के बारे में आप जानेंगे तो डोनाल्ड…और पढ़ें

अमेरिका का वो डिटेंशन सेंटर, जिसे कहते हैं नर्क.

इस वक्त दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्ति है, तो वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. कभी तो वे दो देशों के बीच युद्ध को शांत कराने के लिए दूत बन जाते हैं, तो कभी खुद ही किसी युद्ध में कूद पड़ते हैं. अमेरिका के अंदर उनकी नीतियों को लेकर दंगे भी हो चुके हैं. खासतौर पर इमिग्रेशन को लेकर उन्होंने जो पॉलिसी अपनाई, वो अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों के गले नहीं उतर रही है.

वो बात अलग है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने आगे किसी की सुनते ही कहां हैं. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर मिलने के बाद वे अमेरिका में अप्रवासियों के डिटेंशन सेंटर्स को बढ़ाने के काम में जुट गए हैं. साउथ फ्लोरिडा में एक नया डिटेंशन सेंटर बनवाया जा रहा है, जहां अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जा सके और वहां रखा जा सके. ये जगह कोई ऐसी-वैसी नहीं है बल्कि ये धरती पर कैदियों के लिए सीधा नर्क होगी. अगर कोई यहां से निकल भी गया, तो बाहर नहीं जा सकेगा.

दलदल, मगरमच्छ और अजगरों से घिरा डिटेंशन सेंटर

इस जगह का नाम Alligator Alcatraz रखा गया है. फ्लोरिडा के अटॉर्नी जनरल जेम्स उथमेयर ने इसे ये नाम दिया, जो इसे सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में मौजूद कुख्यात अलकाट्राज़ जेल से जोड़ता है. ये डिटेंशन सेंटर और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि यह एवरग्लेड्स के दलदली क्षेत्र में मगरमच्छों और अजगरों से घिरा हुआ है. इस जगह को नर्क इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां लाए गए लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा. उनका काम डिटेंशन सेंटर के बाहर मौजूद दलदल, मगरमच्छ और बर्मीज़ अजगह ही कर देंगे. इसके किनारे किसी बाड़ की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यहां से निकलने का मतलब ही मौत है.

क्यों विवादों में घिरी है ये जगह?

फ्लोरिडा के अटॉर्नी जनरल ने सोशल मीडिया पर जब इसका वीडियो डालार और बताया गया कि यहां अवैध प्रवासियों को न्यूनतम सुविधाओं के साथ रखा जाएगा, तो इसे देखकर ही लोग खौफ खा गए. समंदर के बीचोबीच मौजूद अलकाट्राज नाम की पुरानी अमेरिकी जेल को अवैध प्रवासियों के लिए सरकार ने जान-बूझकर चुना है, ताकि लोग डरें. इसे लेकर पर्यावरण के लिए काम करने वाले लोग भी आवाज़ उठा रहे हैं क्योंकि ये फ्लोरिडा के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर यहां डिटेंशन सेंटर बना, तो कई ऐसी जीवों की प्रजातियां हैं, जो तेजी से विलुप्त हो सकती हैं.

अवैध प्रवासियों पर अत्याचार

पिछले दिनों अमेरिका में इसी मुद्दे पर कई जगहों पर दंगे-फसाद हुए, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. इस तरह की सज़ा को मानवाधिकार का उल्लंघन माना जा रहा है. चूंकि पहले ही बताया जा रहा है कि डिटेंशन सेंटर इतना ज्यादा खतरनाक है, वहां सुविधाएं और सुरक्षा भी कम से कम होंगी, तो मतलब साफ है कि डिपोर्ट किए जाने से पहले अवैध प्रवासियों को यातनाओं से गुजरना होगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि डिटेंशन सेंटर्स की यातनाओं पर सवाल उठे हैं. पहले भी रिपोर्ट्स आती रही हैं कि अमेरिकी डिटेंशन सेंटर नर्क से कम हीं होते हैं क्योंकि सरकार इन्हें लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल करती है.

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

घड़ियाल, मगरमच्छ, अजगर …दलदल के बीच बसा ‘नर्क’, भागे भी तो बच नहीं पाएगा कोई

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -