Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 12:19 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका की भूमि अधिग्रहण नीति पर नाराजगी जताते हुए देश को सभी सहायता रोकने की धमकी दी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा रैंड में 1.9 फीसदी गिरावट आई. ट्रंप ने नीति को अन…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को दिया झटका. (Reuters)
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको, कनाडा और चीन के खिलाफ टैरिफ लगाया है. इस बीच उन्होंने एक और देश को झटका दिया है. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका की भूमि अधिग्रहण नीति पर नाराजगी जताते हुए देश को भविष्य में सभी सहायता रोकने की कसम खाई है. ट्रंप के इस बयान के बाद दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा रैंड में गिरावट देखी गई. ट्रंप ने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका कुछ वर्गों के साथ बहुत बुरा व्यवहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की भूमि अधिग्रहण नीति अनुचित है और इसके तहत जमीन को गलत तरीके से जब्त किया जा रहा है. ट्रंप के खास एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘जब तक इस स्थिति की पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती, मैं दक्षिण अफ्रीका को भविष्य की सभी फंडिंग रोक दूंगा.’ ट्रंप के इस बयान के बाद दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है. ट्रंप ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण अफ्रीकी नेतृत्व कुछ भयानक चीजों में लगा है. ट्रंप ने इसे लेकर कोई सबूत या जानकारी नहीं दी. लेकिन उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में स्थिति खराब हो गई है.
किस बात से भड़के हैं ट्रंप?
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इसी महीने जमीन जब्ती से जुड़े एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया. दक्षिण अफ्रीकी सरकार की वेबसाइट पर एक बयान में बताया गया कि इस कानून के तहत, स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय अधिकारी सार्वजनिक हित में जमीन जब्त कर सकते हैं. सरकार का कहना है कि यह कदम समावेशिता और प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका को लगभग 440 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी थी. ट्रंप प्रशासन ने आने के बाद 90 दिनों के लिए सभी विदेशी सहायता रोक दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.
ट्रंप को लेकर क्या बोले थे रामाफोसा
पिछले महीने दावोस में रामाफोसा ने कहा था कि वह अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर चिंतित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों नेताओं ने बातचीत की थी. ट्रंप का यह फैसला तब हुआ है जब इस साल दक्षिण अफ्रीका जी-20 की अध्यक्षता भी संभाल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण अफ्रीका को सहायता रोकने की धमकी दी गई है. साल 2018 में ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के श्वेत किसानों की हत्या के दावों की जांच करने की बात कही थी. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने इन आरोपों को निराधार बताया था. इस साल ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और भारत है. यह भारत के लिए भी एक टेंशन वाली बात है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 12:15 IST
कनाडा-मैक्सिको के बाद ट्रंप ने एक और देश को दिया झटका, एक फैसले से गिरी करेंसी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News