‘भारत-पाकिस्तान एक हफ्ते में कर लेते परमाणु युद्ध…’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, फिर खाया जंग रुकवाने का क्रेडिट

Must Read

Last Updated:July 15, 2025, 11:57 IST

Donald Trump Ceasefire Credit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रह-रहकर सीजफायर का पहाड़ा याद आता रहता है. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर वो जंग न रुकवा देते तो हफ्ते भर में पर…और पढ़ें

फिर डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का राग अलापा.

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा दावा
  • ‘मैं नहीं रोकता तो परमाणु युद्ध हो जाता’
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की टिप्पणी
Op Sindoor Update: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और उनके बीच की जंग अब तक उन्हीं की होती थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसमें एक और धुरी जुड़ गई है और वो हैं – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. वो हर 10-15 दिन पर ये बयान जरूर दे देते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगर मई में हुए सैन्य टकराव के बीच वे न आते तो अब तक दोनों देशों का भूगोल बदल चुका होता. एक बार फिर से उन्होंने यही कहानी दोहराते हुए नाटो महासचिव मार्क रूटे के सामने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर का क्रेडिट खाया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए कहा – हम युद्धों को सुलझाने में बहुत सफल रहे हैं. आपके पास भारत और पाकिस्तान हैं. आपके पास रवांडा और कांगो हैं, जो 30 साल से चल रहा था. वैसे, भारत और पाकिस्तान एक हफ्ते के भीतर न्यूक्लियर वॉर कर लेते. ये काफी बुरा था और और हमने इसे व्यापार के माध्यम सुलझाया‘.

मैं न रोकता, तो परमाणु युद्ध हो जाता

अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर बार-बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाया. हालांकि उनका ये दावा काफी अजीब है, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान एक हफ्ते में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर देते, अगर वे बीच में न आए होते. अमेरिका के ऐसा बेबुनियाद दावों को पाकिस्तान की ओर से मिल रहे समर्थन ने बढ़ाया है. चूंकि पाकिस्तान भारत से पड़ रही मार को रोकने के लिए अमेरिका के पास गुहार लेकर गया था, इसीलिए वो अपने आका की हां में हां मिला रहा है. उसने तो इसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार देने की मांग कर डाली.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -