Last Updated:July 15, 2025, 11:57 IST
Donald Trump Ceasefire Credit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रह-रहकर सीजफायर का पहाड़ा याद आता रहता है. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगर वो जंग न रुकवा देते तो हफ्ते भर में पर…और पढ़ें
फिर डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का राग अलापा.
हाइलाइट्स
- अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा दावा
- ‘मैं नहीं रोकता तो परमाणु युद्ध हो जाता’
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की टिप्पणी
‘मैं न रोकता, तो परमाणु युद्ध हो जाता‘
अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर बार-बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाया. हालांकि उनका ये दावा काफी अजीब है, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान एक हफ्ते में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर देते, अगर वे बीच में न आए होते. अमेरिका के ऐसा बेबुनियाद दावों को पाकिस्तान की ओर से मिल रहे समर्थन ने बढ़ाया है. चूंकि पाकिस्तान भारत से पड़ रही मार को रोकने के लिए अमेरिका के पास गुहार लेकर गया था, इसीलिए वो अपने आका की हां में हां मिला रहा है. उसने तो इसके लिए उन्हें नोबल पुरस्कार देने की मांग कर डाली.
VIDEO | US President Donald Trump (@POTUS) on India and Pakistan military conflict says, “We’ve been very successful in settling wars. You have India and Pakistan. You have Rwanda and the Congo, that was going on for 30 years. India, by the way, Pakistan would have been a nuclear… pic.twitter.com/8qvCAzImFL
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News