डोनाल्ड ट्रंप खेल रहे कौन सा खेल? पाकिस्तान के लिए खोल दिया अमेरिकी खजाना

Must Read

Agency:रॉयटर्स

Last Updated:

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 397 मिलियन डॉलर की सहायता राशि बहाल की है, ताकि F-16 विमानों का उपयोग केवल आतंकवाद विरोधी अभियानों में हो. 2019 में कश्मीर में इन विमानों के उपयोग पर विवाद हुआ था.

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 3,295 करोड़ रुपये की सहायता राशि को फिर बहाल कर दिया है. (प्रतीकात्मक)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने पाकिस्तान को 397 मिलियन डॉलर की सहायता बहाल की.
  • सहायता राशि F-16 विमानों के आतंकवाद विरोधी उपयोग के लिए है.
  • 2019 में कश्मीर में इन F-16 के उपयोग पर विवाद हुआ था.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए कौन सा खेल रहे हैं, यह कई लोगों के लिए बड़ी पहेली बना हुआ है. राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोक दी थी. हालांकि अब खबर आ रही है कि अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान के लिए 397 मिलियन डॉलर यानी करीब लगभग 3,295 करोड़ रुपये की सहायता राशि को फिर बहाल कर दिया है. यह रकम एक अमेरिकी समर्थित कार्यक्रम के तहत दी गई है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि पाकिस्तान में अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमान केवल आतंकवाद विरोधी अभियानों में उपयोग किए जाएं और भारत के खिलाफ नहीं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उसने दस्तावेजों की समीक्षा की है, जिसमें यह जानकारी सामने आई है.

दरअसल 2019 में पाकिस्तान पर अमेरिकी निर्मित F-16 लड़ाकू विमानों को कश्मीर में भारत के साथ हवाई झड़प के दौरान तैनात करने का आरोप लगा था. इस घटना ने वॉशिंगटन में चिंता बढ़ा दी, क्योंकि अमेरिकी रक्षा समझौतों के तहत पाकिस्तान को इन विमानों का इस्तेमाल केवल आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए करने की अनुमति है.

ट्रंप प्रशासन की पाकिस्तान को छूट
ट्रंप प्रशासन ने अपने कार्यकाल में 5.3 अरब डॉलर की विदेशी सहायता को अस्थायी रूप से रोक दिया था, जिसमें से अधिकांश धनराशि सुरक्षा और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियानों के लिए थी. हाल ही में जारी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस सहायता में केवल सीमित मानवीय राहत को ही मंजूरी दी गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद 90 दिनों के लिए विदेशी सहायता को रोकने का आदेश दिया था. इस रोक के तहत भूख, घातक बीमारियों और लाखों विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए आश्रयों की सहायता भी शामिल थी. इस फैसले से अमेरिकी अधिकारियों और मानवीय संगठनों के बीच हड़कंप मच गया, क्योंकि उन्हें अपने कार्यक्रम जारी रखने के लिए विशेष छूट की मांग करनी पड़ी.

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर असर?
पाकिस्तान को F-16 कार्यक्रम के लिए दी गई यह सहायता भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है. हालांकि ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह फंडिंग केवल आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए है, लेकिन भारतीय रक्षा विशेषज्ञों को आशंका है कि पाकिस्तान इस तकनीक का इस्तेमाल क्षेत्रीय तनाव बढ़ाने के लिए कर सकता है.

इस फैसले से साफ है कि ट्रंप प्रशासन ने अपने ‘अमेरिका फर्स्ट’ सिद्धांत के तहत केवल उन्हीं देशों को वित्तीय राहत दी, जो अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी हैं या जिनके साथ सैन्य-सुरक्षा संबंध महत्वपूर्ण हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमेरिका पाकिस्तान को और अधिक सैन्य सहायता देने पर विचार करेगा, या यह केवल F-16 के सीमित उपयोग तक ही सीमित रहेगा.

homeworld

डोनाल्ड ट्रंप खेल रहे कौन सा खेल? पाकिस्तान के लिए खोल दिया अमेरिकी खजाना

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -