जेफरी एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप का अखबार ने जोड़ा नाम, अमेरिकी राषट्रपति ने मुकदमे की दी धमकी, जानें बवाल

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 14:08 IST

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ पर एपस्टीन के कथित अभद्र पत्र छापने पर मुकदमे की धमकी दी, इसे डेमोक्रेट्स का स्कैम बताया और गवाही सार्वजनिक करने की मांग की.

डोनाल्ड ट्रंप और जेफरी एपस्टीन. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर मुकदमे की धमकी दी
  • ट्रंप ने एपस्टीन मामले को डेमोक्रेट्स का स्कैम बताया
  • ट्रंप ने ग्रैंड जूरी की गवाही सार्वजनिक करने की मांग की
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ पर एक कथित अभद्र पत्र के बारे में प्रकाशित खबर को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है. दावा किया जा रहा है कि यह पत्र ट्रंप ने 2003 में जेफरी एपस्टीन को 50वें जन्मदिन पर लिखा था, जिसमें एक महिला का आपत्तिजनक फोटो था. ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ का कहना है कि उसने पत्र की समीक्षा की है, लेकिन कोई फोटो नहीं छापा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की सफाई को लेकर सवाल उठाए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मेरे नाम से एपस्टीन को लिखा गया एक फेक लेटर छापा. ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं ऐसे बोलता हूं, और मैं तस्वीरें भी नहीं बनाता. मैंने रूपर्ट मर्डोक को बताया था कि ये झूठी कहानी है, फिर भी उन्होंने इसे छाप दिया. अब मैं उनके और उनके अखबार पर केस करूंगा.’

ट्रंप और एपस्टीन को लेकर यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब एपस्टीन के यौन शोषण मामले को लेकर ट्रंप प्रशासन के रवैये पर पहले से ही राजनीतिक तनाव चरम पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक बयान जारी किया. उन्होंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को निर्देश दिया कि वे इस मामले से संबंधित सभी प्रासंगिक ग्रैंड जूरी की गवाही को, अदालत की मंजूरी के अधीन, सार्वजनिक करें.

ट्रंप बोले- डेमोक्रेट्स का स्कैम

ट्रंप ने इस मामले को ‘डेमोक्रेट्स की ओर चलाया गया एक स्कैम’ करार दिया और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ‘जेफरी एपस्टीन को लेकर हो रहे हंगामे को देखते हुए मैंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से कहा है कि वे अदालत की मंजूरी के अधीन, ग्रैंड जूरी की सभी जरूरी गवाही पेश करें. डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया जा रहा यह स्कैम अभी बंद होना चाहिए.’

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

जेफरी एपस्टीन और डोनाल्ड ट्रंप का अखबार ने जोड़ा नाम, राषट्रपति ने दी धमकी

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -