Last Updated:January 21, 2025, 03:57 IST
Donald Trump Mars Mission: अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही उन्होंने अपने पहले संबोधन में देश से कई वादे किए, जिसमें से एक यह भी था कि वह मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा जरूर फहराएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क सहित कई दिग्गज आए हुए थे. (एपी)
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली, तो यह इतिहास में दर्ज हो गया. कैपिटल रोटुंडा में शपथ के बाद उनके पहले भाषण के दौरान टेक अरबपति, विदेशी राजनयिक और सीईओ प्रमुखता से मंच पर बैठे नजर आए. ट्रंप जब “संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव” की प्रतिज्ञा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल करने के लिए लक्ष्यों की लिस्ट पेश कर रहे थे, तो वे सभी उत्साहपूर्वक तालियां बजाते और खुश होते दिखे. इन पलों में से एक, जिसमें ट्रंप के करीबी सहयोगी एलन मस्क शामिल थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
भाषण के दौरान, ट्रंप ने “हमारी तय किस्मत को सितारों में खोजने, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह पर भेजने और वहां अमेरिकी ध्वज लगाने” का वादा किया. जैसे ही उन्होंने यह कहा, कैमरा मस्क की ओर घूमा, जो मंगल पर मानव बस्ती स्थापित करने का लक्ष्य रखते हैं. उत्साहित मस्क को दो अंगूठे ऊपर (Thumbs Up) दिखाते हुए देखा गया.
Elon Musk’s reaction to Trump saying today: “We will pursue our manifest destiny into the stars by launching American astronauts to plant the Stars and Stripes on the planet Mars.” pic.twitter.com/XMLQC2OTuu
— Sawyer Merritt (@SawyerMerritt) January 20, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News