एलन मस्क ने मीडिया के सामने कह दी ऐसी बात, बढ़ गई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेंशन

Must Read

DOGE Chief Elon Musk : अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल खर्चों में कटौती करने के लिए बनाई गई एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने एक चेतावनी दी है, जिससे डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ गई है.

दरअसल, DOGE के प्रमुख एलन मस्क ने मंगलवार (11 फरवरी) को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका अपने बजट में कमी नहीं करता है तो देश दिवालिया हो सकता है. मस्क की इस बात से ट्रंप की टेंशन बढ़ने वाली है.

एलन मस्क ने क्यों कही ऐसी बात?

DOGE प्रमुख एलन मस्क ने खासतौर पर अमेरिका के बढ़ते बजट घाटे पर चिंता जताई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 1.8 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा, “फेडरल खर्चों में कमी करना अब को ऑप्शन नहीं रहा, बल्कि अब यह जरूरत बन चुकी है.”  

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों में कई कार्यकारी आदेश जारी किए थे, जिसका उद्देश्य अमेरिका के अतिरिक्त फेडरल खर्चों में कटौती करना था. लेकिन ट्रंप की इन नीतियों के कारण कई संघीय एजेंसियां या तो बंद हो गई हैं या उनमें तैनात कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि अमेरिका की कई अदालतों में इन फैसलों को चुनौती दी गई है.

इसके अलावा विपक्षी नेताओं और कई सामाजिक संगठनों ने इसे ‘अवैध सत्ता का दुरुपयोग’ करार दिया है और ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं.

एलन मस्क पर भी उठे सवाल

इस सभी विवादों के बीच अरबपति एलन मस्क पर भी हितों के टकराव के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं और उनके पास अमेरिकी सरकार के साथ कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट हैं. व्हाइट हाउस में मंगलवार (11 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर एलन मस्क ने कहा कि वह पूरी पारदर्शिता रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, DOGE टीम के एक और फैसले ने भी आलोचकों की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, DOGE अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के माध्यम से लाखों अमेरिकी नागरिकों की निजी और वित्तीय जानकारी तक पहुंच बना चुकी है. इस खुलासे के बाद अमेरिकी कांग्रेस के कई सांसदों और मानवाधिकार संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. लेकिन फिलहाल ट्रंप प्रशासन की नीतियों के कारण उसका टकराव इस वक्त अमेरिकी अदालतों के साथ देखने को मिल रहा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -