लंदन में एलन मस्क का क्यों उड़ाया जा रहा है मजाक, जगह-जगह लगाए गए गोरिल्ला स्टाइल वाले एड

Must Read

Elon Musk Posters in London: पिछले कुछ हफ्तों से लंदन में एलन मस्क पर निशाना साधने वाले कई पोस्टर सामने आ रहे हैं और इससे उनके आलोचक बहुत खुश नजर आ रहे हैं. लंदन के ट्यूब स्टेशन, बस स्टॉप्स जैसे कई सार्वजनिक परिवहन स्पॉट्स पर टेस्ला की सीईओ एलन मस्क की तीखी आलोचना करने वाले गोरिल्ला स्टाइल वाले विज्ञापन नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एलन मस्क की तस्वीर के साथ ब्रिटिश ह्यूमर का तड़का भी लगा रहे हैं.

आकर्षक वन-लाइनर्स के साथ इन साफ-सुथरे ग्राफिक्स वाले पोस्टरों के जरिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स और उनकी नाजी सोच की ओर झुकाव की बुरी तरह से आलोचना की गई है. हाल ही में एक रेडिट यूजर ने यूके की राजधानी लंदन के कई इलाकों में लगे एंटी-मस्क पोस्टरों की तस्वीरों खींची और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया.

एलन मस्क के पोस्टरों में क्या लिखा था?

लंदन में लगे एक पोस्टर में लिखा है, “X marks the rot. Delete your account,” यह लाइन यूजर्स को एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को छोड़ने के लिए प्रेरित करता है. वहीं, एक अन्य विज्ञापन एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला को निशाना बनाता है, जिसमें लिखा है, “Tesla: The Swasticar. Goes from 0 to 1939 in 3 seconds.” इसके अलावा एलन मस्क की एक तस्वीर में शेयर की गई, जिसमें एलन मस्क ने एक ऐसा इशारा किया है, जिसकी तुलना लोग नाजी सलामी से कर रहे हैं.

कब और किसने लगाए एलन मस्क के पोस्टर?

इंडिपेंडेंट के अनुसार, इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सारे पोस्टर किसने लगाए हैं. हालांकि, रेडिट के कई यूजर्स के मुताबिक, यह पोस्टर लंदन में पिछले महीने से ही लगे हुए हैं. यह सारे पोस्टर तब सामने आए हैं जब एलन मस्क संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अन्य देशों में भी अमेरिका की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी में अपने नेतृत्व के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

हालांकि, फरवरी महीने में इस तरह का पहला एंटी-मस्क पोस्टर क्लार्कवेल के आसपास नजर आया था. यह “एवरीवन हेट्स एलन” नाम के एक यूके बेस्ड ग्रुप का काम था, जो पब्लिक सटायर के जरिए टेस्ला के मालिक अरबपति एलन मस्क को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद से ही कई अन्य समूहों ने भी पूरे लंदन में ऐसे पोस्टर चिपका दिए.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -