Last Updated:January 26, 2025, 20:09 IST
मौरीन ब्रेनिगन ने अपनी मां को एक मैसेज भेजा था. उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि मजाक में भेजा यह बिल्कुल सच साबित होगा. अब मौरीन ने उस वक्त को याद करते हुए अपना दर्द बयां किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
मौरीन ब्रेनिगन ने अपनी मां को एक मैसेज भेजा था, जो सच साबित हुआ. (फाइल फोटो- Facebook)
हाइलाइट्स
- मां को भेजा मजाकिया मैसेज सच साबित हुआ.
- मां की कार में मिली लाश, कार्डियक अरेस्ट से निधन.
- टिकटॉक पर मौरीन की पोस्ट वायरल, 6.7 लाख व्यूज.
पेंसिल्वेनिया की मौरीन ब्रेनिगन ने 31 जनवरी, 2021 को अपनी मां को टेक्स्ट किया, ‘क्या आप घर पहुंच गईं? जिंदा हैं न? (लॉल)’. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी 52 वर्षीय मां डेब्बी पहले ही अपने घर के बाहर खड़ी कार में दम तोड़ चुकी थीं. यह दिल दहला देने वाली कहानी न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी है.
पीपल मैगज़ीन से बात करते हुए मौरीन ने बताया, ‘जब उन्होंने मेरे टेक्स्ट का जवाब नहीं दिया, तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा. ऐसा कई बार होता था कि वह घर जाकर सो जाती थीं और सुबह मुझसे फेसटाइम पर बात करके अगले दिन की प्लानिंग करती थीं. हम हर दिन साथ समय बिताते थे.’
30 साल की मौरीन ने हाल ही में अपने जीवन के इस दर्दनाक पल को टिकटॉक पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ था. डेब्बी लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं. उनकी किडनी भी खराब हो चुकी थी.
मां की कार में मिली लाश
डेब्बी की लाश मौरीन के मंगेतर को उनकी घर के बाहर खड़ी कार में मिली, जब वह कुत्ते को टहलाने गए थे. एक एंबुलेंस पहले से ही वहां खड़ी थी. मौरीन उस पल को याद करते हुए बताती है, ‘मैंने तुरंत अपने पापा को फोन किया, जो घर पर थे. मैंने उन्हें जल्दी से वहां आने के लिए कहा. उस समय हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था. पैरामेडिक्स ने हमें कुछ नहीं बताया, और हम असमंजस में थे.’
जब उनके पापा पहुंचे, तो स्थिति की गंभीरता साफ होने लगी. मौरीन कहती हैं, ‘हमने एंबुलेंस का पीछा किया, जो पास के अस्पताल गई. उस तीन मिनट की यात्रा के दौरान हम ज्यादा कुछ नहीं बोले. अब सोचती हूं कि शायद हम दोनों को ही अहसास था कि हम किस सच्चाई का सामना करने वाले हैं.’
एकमात्र संतान होने के नाते मौरीन अपनी मां को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने वह मैसेज भेजा, तो कभी नहीं सोचा था कि उसका अंत ऐसा होगा.’
टिकटॉक पर वायरल हुआ पोस्ट
मौरीन की टिकटॉक पोस्ट को 6,70,000 से ज्यादा व्यूज और 900 के करीब कमेंट्स मिले है. इनमें कई लोग ऐसे थे, जो अपने माता-पिता को खोने का दर्द भी शेयर किया.
मौरीन ने बताया, ‘कुछ दिन मैं रो पड़ती हूं, और कुछ दिन उनसे बात करती हूं, जैसे वह अभी भी मेरे पास हैं. मुझे हर पल उनकी याद आती है- बड़े मौकों पर और छोटी-छोटी बातों में. मैं अक्सर खुद को उनकी छोटी-छोटी बातें बताने की चाहत में पकड़ लेती हूं.’
January 26, 2025, 20:09 IST
भविष्य जान गई थी लड़की? मां को भेजा मैसेज हो गया बिल्कुल सच, मिला बड़ा दर्द
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News