व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस, जानें क्या बोले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन नेत

0
7
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की बहस, जानें क्या बोले डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन नेत

Reactions over Trump-Zelensky Clash : अमेरिका के व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. इस तीखी बहस के बाद चारों ओर से प्रतिक्रियाओं की बौछार शुरू हो गई है.

जहां एक तरफ कुछ लोग इस बहस के लिए ट्रंप और वेंस की आलोचना करते थक नहीं रहे, वहीं कुछ लोग इसे जेलेंस्की और अमेरिका का अपमान बता रहे हैं. हालांकि, इस बहस के बाद प्रतिक्रियाओं ने यूक्रेन और रूस के बीच 3 साल से जारी संघर्ष पर अमेरिका के राजनीतिक विभाजन को सबके सामने ला दिया है.

जहां एक ओर अमेरिका के डेमोक्रेट्स गुट के नेताओं ने वैश्विक मीडिया के साथ जेलेंस्की की आलोचना करने के लिए ट्रंप और वैंस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह गलत काम करने का आरोप लगाया है. वहीं, रिपब्लिकन नेताओं ने कहा कि अमेरिकी नेताओं ने रूसी हमले के बाद अमेरिकी सहायता के लिए कृतज्ञता की कमी के लिए जेलेंस्की पर आरोप लगाकर सही किया.

ओवल ऑफिस में ट्रंप-जेलेंस्की की बहस पर क्या बोले डेमोक्रेट नेता?

मैरीलैंड के सीनेटर क्रिस वैन होलेन ने कहा, “आज ओवल ऑफिस में जो हमने देखा वो काफी शर्मनाक था. राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वैंस ने जेलेंस्की की आलोचना की, जो अमेरिका के लिए शर्म की बात और हमारे सहयोगी देश के साथ एक विश्वासघात है. इस दौरान झूठ और गलत जानकारियों को बताया गया, जिससे खुद पुतिन भी शर्मिंदा हो जाएंगे.”

सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा, “ट्रंप और वैंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं. सीनेट डेमोक्रेट्स आजादी और लोकतंत्र के लिए लड़ने कभी बंद नहीं करेंगे.”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्र्रपति बराक ओबामा के डिप्यूटी NSA बेन रोड्स ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सामने अमेरिका को एक घोर दक्षिणपंथी, अधिकारवादी, मूल्यों से हीन देश के रूप में बदल रहे हैं.”

वहीं, यूक्रेन कॉकस के सह-अध्यक्ष सीनेट अल्पसंख्यक वीप डिक डर्बिन ने कहा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फिर से इतिहास लिखने और दशकों से बाइपार्टिसन समर्थन को खत्म करने की अनुमति नहीं दे सकते. मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की से माफी मांगता हूं और यूक्रेनी दोस्त के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करता हूं.”

मामले पर क्या बोले रिपब्लिकन नेता?

साउथ कैरोलिना की सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की को या तो मौलिक रूप से बदलना होगा या फिर उन्हें अपने पद को छोड़ना होगा. मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आज जो हुआ उसे देखने के बाद अधिकांश अमेरिकी जेलेंस्की के साथ पार्टनर बने रहना चाहेंगे.”

टेनेसी से कांग्रेस की सदस्य डायना हर्षबर्गर ने कहा, “आज जेलेंस्की व्हाइट हाउस से एक शांति समझौते के साथ वापस जा सकते थे, जिससे कि सालों से चल रहा यह संघर्ष खत्म हो जाता. लेकिन उन्होंने हमारे देश और हमारे राष्ट्रपति का अपमान करने को प्रमुखता दी. हमारे देश के सम्मान के लिए खड़े होने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वैंस का धन्यवाद.”

फ्लोरिडा के कांग्रेस सदस्य ग्रेग स्ट्यूब ने कहा, “ओवल ऑफिस में जेलेंस्की का बर्ताव बेहद हास्यास्पद था. अमेरिका ने यूक्रेन की रक्षा के लिए अरबों डॉलर्स खर्च किए हैं और इस सहायता के लिए अमेरिकी लोगों को इस तरह से धन्यवाद दिया गया है. अब समय आ गया है कि इस युद्ध को खत्म किया जाए.”

टेक्सास के कांग्रेस सदस्य ब्रैंडन गिल ने कहा, “अमेरिका फर्स्ट एक्शन में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस का हमारे लोगों और शांति को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here