Trump Speech in US Congress : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (5 मार्च) को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. कांग्रेस में दिया गया ट्रंप का ये भाषण अमेरिका में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद दिया गया पहला भाषण है. डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी संसद में प्रवेश करते ही तालियों से स्वागत किया गया, लेकिन उन्हें अपने भाषण की शुरुआत में हीं विपक्षी सांसद से विरोध का भी सामना करना पड़ा.
ट्रंप के भाषण पर डेमोक्रेटिक सांसद ने उठाए सवाल
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत अपने नेतृत्व का बखान के साथ की और उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे अमेरिका का साथ मिला है. ट्रंप की इस बात पर टेक्सास से डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन भड़क गए और उन्होंने ट्रंप के भाषण के बीच में ही बोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस के स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर कर दिया.
ट्रंप के भाषण के बीच क्या बोलें अल ग्रीन
जब ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहकर शुरू की कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता का जनादेश मिला है, इसके बाद टेक्सास से डेमोक्रेटिक सांसद अल ग्रीन ने उनके भाषण को बाधित करते हुए कहा कि उनके पास कोई जनादेश नहीं है.
इसके बाद कांग्रेस के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा, “सदन के सदस्य जानबूझकर और सुनियोजित तरीके से शिष्टाचार का उल्लंघन कर रहे हैं.” इसके बाद स्पीकर जॉनसन ने सांसद अल ग्रीन को सदन से बाहर कर दिया.
BREAKING: They just kicked African American Congressman Al Green out of Trump’s Speech.
Weird that Marjorie Taylor Greene was never removed when she went off at Biden’s SOTU a few years ago. pic.twitter.com/2B8K8sx9Yo
— Brian Krassenstein (@krassenstein) March 5, 2025
ट्रंप का बीच-बीच में हुआ विरोध
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुद्दों को लेकर अमेरिकी संसद को संबोधित किया. उनके इस संबोधन के दौरान डेमोक्रेटिक सांसद ने उनका खुलकर विरोध किया. सदन में डेमोक्रेटिक सांसद ट्रंप प्रशासन के कई आदेशों के विरोध के लिए अपने हाथों में तख्तियां लेकर बैठे थे. ट्रंप ने जब अवैध अप्रवासियों के बारे में हत्यारा, बलात्कारी, मानसिक विक्षिप्त कहा, तो उनकी इस बात पर डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने विरोध करते हुए जोर से आवाज लगाई कि यह बिल्कुल झूठ है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News