अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आया रहस्यमय सिग्नल, 11 अरब साल पहले मर चुकी गैलेस्की से धरती पर कौन कर रहा संपर्क, जानिए

0
6
अंतरिक्ष से पृथ्वी पर आया रहस्यमय सिग्नल, 11 अरब साल पहले मर चुकी गैलेस्की से धरती पर कौन कर रहा संपर्क, जानिए

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 21, 2025, 06:00 IST

Galaxy Signal Found: वैज्ञानिकों ने एक प्राचीन मृत गैलेक्सी में रहस्यमय फास्ट रेडियो बर्स्ट यानी FRB खोजा है, जो 11 अरब साल पुरानी गैलेक्सी से आ रहे हैं. आमतौर पर FRB नई गैलेक्सियों में पाए जाते हैं, लेकिन यह ऐ…और पढ़ें

अंतरिक्ष में रहस्यमय सिग्नल मिला है.

हाइलाइट्स

  • वैज्ञानिकों ने 11 अरब साल पुरानी गैलेक्सी से FRB सिग्नल खोजा
  • यह FRB गैलेक्सी के किनारे से आ रहा है, जो इसे अनोखा बनाता है
  • यह खोज FRB के बारे में हमारी समझ को बदल सकती है

वॉशिंगटन: हमारा ब्रह्मांड अरबों खरबों मृत गैलेक्सियों से भरे हैं. ये मृत गैलेक्सी कभी चमकदार तारे से भरी थीं, जो अब जलकर ‘खाक’ हो गईं हैं. लेकिन इन्हीं में से एक मृत गैलेक्सी ने हाल ही में वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया. वैज्ञानिकों ने एक प्राचीन मृत गैलेक्सी खोजी है, जो अपनी कब्र से वापस निकलती दिख रही है. यह गैलेक्सी रहस्यमय रेडियो तरंगें छोड़ रही हैं, जो कभी अतीत का हिस्सा थीं. ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में 21 जनवरी को इससे जुड़ी दो नई स्टडी प्रकाशित हुई. स्टडी के मुताबिक यह तरंगें एक ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट’ (FRB) है. FRB रेडियो तरंगों के ऐसे छोटे-छोटे फ्लैश होते हैं, जो कुछ मिलीसेकंड के लिए पूरी गैलेक्सी से भी ज्यादा चमकदार हो सकते हैं.

कुछ FRB एक बार दिखकर गायब हो जाते हैं, जबकि कुछ नियमित अंतराल पर दोहराए जाते हैं. ये आमतौर पर सुपरनोवा विस्फोट से जुड़े होते हैं, जो एक बड़े तारे के मरने का संकेत देते हैं. इसलिए FRB आमतौर पर उन नई गैलेक्सियों में पाई जाती हैं, जहां नए तारे बन रहे हैं. स्टडी की सह लेखक और नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की खगोलशास्त्री तारानेह एफ्तेखारी का कहना है कि आज तक खोजे गए हजारों FRB में से लगभग 100 की मेजबान आकाशगंगाओं का पता लगाया गया है. उन आकाशगंगाओं में बहुत अधिक तारे बनते हैं और मरते हैं. लेकिन नया FRB एकदम अलग था.

खोज से क्या पता चला?
इफ्तेखारी और उनके साथियों ने ब्रिटिश कोलंबिया में कैनेडियन हाइड्रोजन इंटेंसिटी मैपिंग एक्सपेरिमेंट (CHIME) रेडियो टेलीस्कोप के जरिए फरवरी और नवंबर 2024 के बीच 22 सिग्नल को खोजा. यह सिग्नल कहां से आ रहे हैं? जब यह पता लगाने की कोशिश हुई तो वैज्ञानिकों ने पाया कि 11 अरब साल पुरानी एक गैलेक्सी के किनारे से यह आ रहे हैं, जहां तारों का जन्म लंबे समय से बंद हो चुका है. इसका मतलब यह नहीं है कि गैलेक्सी फिर एक्टिव हो गई है. इफ्तेखारी ने कहा कि यह खोज FRB को लेकर हमारी अब तक की समझ को बदल कर रख देती है. इससे पता चलता है कि FRB के पैदा होने के दूसरे भी तरीके हो सकते हैं.

क्या जानकारी मिली?
मैकगिल यूनिवर्सिटी की खगोलशास्त्री और स्टडी की सह-लेखिका विश्वांगी शाह का कहना है कि, FRB आमतौर पर गैलेक्सियों के केंद्र के पास होते हैं. लेकिन यह FRB गैलेक्सी के किनारे से आ रहा है, जो इसे और भी अजीब बना देता है. शाह कहती हैं कि यह FRB अपने आप में एक अनोखा मामला है. वैज्ञानिकों के पास इस रहस्यमय सिग्नल से जुड़े कुछ अनुमान हैं. एक संभावना है कि दो पुराने तारे आपस में टकरा गए हैं.

homeworld

पृथ्वी पर आया रहस्यमय सिग्नल, 11 अरब साल पहले मर चुकी गैलेस्की ने किया हैरान

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here