61000KM की स्पीड से आ रहे खतरे ने बदला रास्ता, NASA ने दी खुश करने वाली खबर

0
8
61000KM की स्पीड से आ रहे खतरे ने बदला रास्ता, NASA ने दी खुश करने वाली खबर

Last Updated:February 21, 2025, 17:46 IST

NASA on Asteroid 2024 YR4: महाविनाशक एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नासा ने राहत भरी खबर दी है. यह विशाल उल्कापिंड 61000 Kmph की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है, जिससे पृथ्वी पर कयामत जैसी तबाही का खतरा मंडराने ल…और पढ़ें

महाविनाशक एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नासा ने पूरी दुनिया के लिए राहत भरी खबर दी है.

हाइलाइट्स

  • महाविनाशक एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नासा ने राहत भरी खबर दी है.
  • यह विशाल उल्कापिंड 61000 Kmph की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.
  • NASA के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका 0.16% रह गई है.

क्या धरती पर महाप्रलय का खतरा टल गया है? धरती की तरफ से तेजी से बढ़ रहा विनाशक क्षुद्रग्रह यानी एस्टेरॉयड 2024 YR4 को लेकर नासा की तरफ पूरी दुनिया के लिए राहत भरी खबर दी है. यह एस्टेरॉयड एक बड़ी इमारत के आकार का बताया जा रहा है, जो 61000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा था. हालांकि अब नासा ने ताजा अपडेट में बताया है कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की आशंका 2.8% से घटकर मात्र 0.16% रह गई है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की नई ऑब्जर्वेशन के अनुसार, पृथ्वी अब इस एस्टेरॉयड के ‘अनिश्चितता क्षेत्र’ (uncertainty window) के किनारे पहुंच चुकी है, जिसका मतलब है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो जल्द ही टकराव का खतरा पूरी तरह खत्म हो सकता है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here