Last Updated:February 20, 2025, 05:16 IST
Donald Trump News: यूक्रेन और रूस की जंग को रोकने की भरसक कोशिश में लगे डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को खूब खरीखोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की जो आज हालत है, उसके लिए केवल ज…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की ने बहुत बुरा काम किया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया.
- ट्रंप ने बाइडन पर यूरोप से बराबरी की मांग न करने का आरोप लगाया.
- ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों का जिक्र किया.
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के लिए एक विस्फोटक मेसेज पोस्ट किया, जिसमें उन पर ‘बहुत खराब काम’ करने का आरोप लगाया और उन्हें ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ करार दिया. उनकी यह टिप्पणी ज़ेलेंस्की के उस बयान के बाद आई है, जिसमें यूक्रेनी नेता ने कहा था कि ट्रंप ‘गलत सूचना वाले इलाके’ में रह रहे हैं. ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे पर रिएक्शन दे रहे थे कि केवल 4 प्रतिशत यूक्रेनवासी ही उनकी सरकार पर भरोसा करते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “ज़रा सोचिए, एक मामूली सफल कॉमेडियन, वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, एक ऐसे युद्ध में जाने के लिए जिसे जीता नहीं जा सकता था, जिसे कभी शुरू ही नहीं करना था, लेकिन एक ऐसा युद्ध जिसे वह, अमेरिका और ‘ट्रंप’ के बिना, कभी नहीं सुलझा पाएंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूरोप से 200 बिलियन डॉलर ज़्यादा खर्च किए हैं, और यूरोप के पैसे की गारंटी है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका को कुछ भी वापस नहीं मिलेगा. स्लीपी पजो बाइडन ने बराबरी की मांग क्यों नहीं की, जबकि यह युद्ध यूरोप के लिए हमारे मुकाबले कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है – हमारे पास बंटवारे के लिए एक बड़ा, सुंदर महासागर है.”
उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, ज़ेलेंस्की ने स्वीकार किया कि हमने जो पैसा उन्हें भेजा था उसका आधा हिस्सा ‘गायब’ है. वह चुनाव कराने से इनकार करते हैं, यूक्रेनी पोल में बहुत कम हैं, और एकमात्र चीज़ जिसमें वह अच्छे थे वह बाइडन को ‘बाजे की तरह बजाना’ था. चुनावों के बिना एक तानाशाह, ज़ेलेंस्की के लिए बेहतर होगा कि वह जल्दी से आगे बढ़ें या उनके पास कोई देश नहीं बचेगा.”
ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को खत्म करने की अपनी कोशिशों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “इस बीच, हम रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं, ऐसा कुछ जो सभी मानते हैं कि केवल ‘ट्रंप’ और ट्रंप प्रशासन ही कर सकता है. बाइडन ने कभी प्रयास नहीं किया, यूरोप शांति लाने में विफल रहा है, और ज़ेलेंस्की शायद ‘ग्रेवी ट्रेन’ को चालू रखना चाहते हैं. मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं, लेकिन ज़ेलेंस्की ने बहुत बुरा काम किया है, उनका देश बिखर गया है, और लाखों लोग बेवजह मारे गए हैं – और यह जारी है.”
February 20, 2025, 05:16 IST
जेलेंस्की ने बाइडन को ‘बाजे की तरह बजाया’, ट्रंप ने यूक्रेन पर दे डाली चेतावनी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News