आ कोबरा मुझे काट! 200 बार इस शख्स ने खुद को क्यों सांप से कटवाया, मौत को छूकर टक से आ जाता था वापस

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 11:15 IST

अमेरिका के टिम फ्रीडे ने खुद को 200 बार सांपों से कटवाया ताकि उनका शरीर जहर से इम्युन हो सके. उनकी मेहनत से 13 सांपों के जहर को पूरी तरह और 6 के जहर को आंशिक रूप से बेअसर करने वाला एंटीवेनम बना.

टिम फ्रीडे ने खुद को 200 बार सांप से कटवाया है. (AP)

हाइलाइट्स

  • टिम फ्रीडे ने खुद को 200 बार सांपों से कटवाया
  • उनके खून से बनी एंटीबॉडीज ने 13 सांपों के जहर को बेअसर किया
  • टिम का एंटीवेनम 6 सांपों के जहर को आंशिक रूप से बेअसर कर सकता है

वाशिंगटन: दुनिया में आपने अजीबोगरीब लोगों के बारे में सुना होगा, लेकिन अमेरिका के टिम फ्रीडे ने जो किया वो किसी ने नहीं सोचा होगा. जहां लोग सांप देखकर दूर भागते हैं तो टिम ने खुद को 200 बार सांपों से कटवाया है. 2001 में इसने खुद को पहली बार कोबरा कटवाया था. दुनिया का भला करने के लिए खुद को वह सांपों से कटा रहा है. दरअसल यह शख्स सांपों के जहर से खुद को इम्युन बनाना चाहता था. वह चाहता था कि दुनिया को ऐसा एंटीवेनम मिले, जो हर जहरीले सांप के जहर को बेकार कर दे. 200 बार सांप से खुद को कटवाने की प्रक्रिया आसान नहीं थी. कई बार वह कोमा में पहुंच गया. लेकिन हर बार मौत को ठेंगा दिखाकर वह लौट आया. अब उसकी मेहनत रंग लाई है.

जर्नल सेल में छपी एक नई स्टडी कहती है कि उनके खून से बनी एंटीबॉडीज ने एक ऐसा एंटी वेनम बनाया है जो 13 तरह के सांपों के जहर को पूरी तरह और 6 सांपों के जहर को आंशिक रूप से बेअसर कर सकता है. WHO के मुताबिक दुनिया में हर साल लाखों लोग सांप काटने से अपनी जान गंवा देते हैं. दुनिया में, भारत में सांपों के काटने से सबसे ज्यादा मौत होती है. अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के जंगलों में वह बचपन से ही सांपों को पकड़ते थे. लेकिन टिम का जुनून बड़े होते हुए जहरीले सांपों तक पहुंच गया. कोबरा, ब्लैक मांबा, ताइपन, क्रैट समेत हर वो सांप जो इंसानों के लिए खतरा है, उसे टिम पकड़ने लगे.

कोबरा से कटवाया तब क्या हुआ?
कोबरा देख कर ही लोग भाग लेते हैं. लेकिन टिम ने उससे कटवाने का अपना अनुभव बताया. वह कहते हैं, ‘जब कोबरा का जहर शरीर में जाता है तो ऐसा लगता है कि मानों हजारों मधुमक्खियों ने एक साथ डंक मार दिया हो. डर का स्तर आसमान छूता है.’ दो बार तो कोबरा के जहर ने उन्हें ICU तक पहुंचा दिया. चार दिन के लिए कोमा में भी पहुंच गए. लेकिन टिम यहीं नहीं रुके. वह कहते हैं, ‘सांप मुझे मारना चाहते हैं, मैं जिंदा रहना चाहता हूं. ये रिश्ता साफ है. अगर मैं जहर को हरा सकता हूं तो मेरा खून दुनियाके लिए दवा बन सकता है.’

खून से बना एंटीवेनम
टिम की सनक को बायोटेक कंपनी सेंटिवैक्स के CEO जैकब ग्लैनविल ने देखा. ग्लैनविल एक यूनिवर्सल एंटीवेनम बनाना चाहते थे, जो हर सांप के जहर को बेअसर कर दे. NPR की रिपोर्ट के मुताबिक वह कहते हैं, ‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति की तलाश थी, जिसका इम्यून सिस्टम सांपों के जहर से लड़ चुका हो. टिम वही थे.’ टिम ने अपना खून दे दिया और ग्लैनविल ने उसमें से एंटीबॉडीज निकालीं जो कई सांपों के न्यूरोटॉक्सिन को बेअसर कर सकती थीं. रिसर्च में एक ऐसी एंटीबॉडी मिली जो ब्लैक मांबा और कई कोबरा के जहर को पूरी तरह रोक सकती थी. टीम ने इसमें और भी प्रयोग किए, जिससे एक विशेष ‘कॉकटेल’ बना. चूहों पर किए गए प्रयोग में पता चला कि 13 सांपों के जहर को यह पूरी तरह और छह सांपों के जहर को आंशिक रूप से खत्म कर सकता है.

homeworld

आ कोबरा मुझे काट! 200 बार इस शख्स ने खुद को क्यों सांप से कटवाया, जानें वजह

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -