डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति में जीत के बाद बधाइयों और शुभकामनाओं को तांता लगा हुआ है. दुनिया के तमाम बड़े देशों के नेता अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ट्रंप को फोन करके बधाई दे रहे हैं. कल सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें फोन करके शुभकामनाएं दी थीं. वहीं अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आखिरकार ट्रंप को फोन घुमा दिया है.
अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन की खबर के अनुसार, शी ने ट्रंप को उनकी शानदार जीत पर बधाई देने के लिए उन्हें कॉल किया था. हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में एक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शी ने ट्रंप को दिए अपने बधाई संदेश में दोनों देशों से संवाद और संचार को मजबूत करने, मतभेदों को दूर करने और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ाने की गुजारिश की. शी ने कहा, ‘मैं चीन और अमेरिका से पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग बढ़ाने का आग्रह करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं चीन और अमेरिका से नए युग में साथ मिलकर चलने के लिए सही रास्ता अपनाने का अनुरोध करता हूं.’ शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं वाले दोनों देशों को संवाद और संचार को मजबूत करना चाहिए.
हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय ने शी जिनपिंग की डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपराष्ट्रपति हान झेंग ने अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बधाई संदेश भेजा. वहीं जब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग से शी और ट्रंप के बीच बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.
Tags: Donald Trump, US Presidential Election 2024, Xi jinping
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 23:26 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News