Last Updated:April 15, 2025, 13:29 IST
US China Trade War: अमेरिका-चीन ट्रेड वार अब सोशल मीडिया जंग में बदल गई है. टैरिफ बढ़ाने पर चीन ने ट्रंप का मखौल उड़ाते हुए तीखे AI वीडियो और पोस्ट शेयर किए. चीन ने अमेरिकी रेलवे की तुलना में अपना नेटवर्क बेहतर…और पढ़ें
अमेरिका में चीन का दूतावास अमेरिका को उसकी हालत दिखा रहा है.
हाइलाइट्स
- चीन ने सोशल मीडिया पर अमेरिका का मजाक उड़ाया
- चीन ने अपने रेलवे नेटवर्क की तुलना अमेरिकी रेलवे से की
- शी जिनपिंग ने वियतनाम में 45 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
वॉशिंगटन: चीन और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वार अब सोशल मीडिया वार में बदलती दिख रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कुल 145 फीसदी का टैरिफ पिछले सप्ताह लगाया था. दोनों देशों के बीच इसके बाद से तनाव बढ़ रहा है. ट्रंप और शी जिनपिंग, दोनों एक-दूसरे को घुटने टेकने पर मजबूर करने की जिद में अड़े हैं, मगर कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं. इसी बीच, चीन ने सोशल मीडिया को हथियार बनाकर अमेरिका का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने दावा किया था कि टैरिफ से अमेरिका में कारखाने फलेंगे-फूलेंगे, लेकिन चीन ने इसका जवाब एक तीखे AI वीडियो से दिया.इस वीडियो में मोटापे से ग्रस्त अमेरिकी पुरुष और महिलाएं सिलाई मशीन चलाते दिखाए गए, जिसके जरिए चीन ने अमेरिकियों के हेल्थ पर तंज कसा है.
The Chinese are ridiculing Americans by posting memes about reshoring manufacturing to the United States pic.twitter.com/kP4Ml32qNr
— Somalia (@kingofSomaliaa) April 8, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News