चीन का यह फैसला निकालेगा US अर्थव्‍यवस्‍था की हवा! ऑर्डर देकर डिलीवरी से इनकार

Must Read

Last Updated:April 15, 2025, 17:39 IST

China-US Tariff War: चीन ने अमेरिकी कंपनी बोइंग के विमानों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया है, जिससे ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. चीन ने अमेरिकी सामानों पर 125% जवाबी शुल्क लगाया है, जिससे बोइंग की हालत पतली हो…और पढ़ें

चीन के फैसले से बोइंग के लेने के देने पड़ गए. (News18)

हाइलाइट्स

  • चीन ने बोइंग विमानों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया.
  • अमेरिकी सामानों पर चीन ने 125% जवाबी शुल्क लगाया गया है.
  • डोनाल्‍ड ट्रंप को चीन ने जैसे को तैसा वाला जवाब दिया है.

China-US Tarrif War: टैरिफ वार की शुरुआत भले ही अमेरिका ने की हो, लेकिन चीन ने उसे इस मुद्दे पर छोड़ने वाला नहीं है. चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे डोनाल्‍ड ट्रंप के ‘पसीने छूटना’ भी तय है. दरअसल, ट्रेड वॉर के बीच चीन ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए अपनी एयरलाइंस को अमेरिकी कंपनी बोइंग के विमानों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीनी विमानों के लिए अमेरिकी से उपकरण और पार्ट्स की खरीद भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 145% तक टेरिफ लगाने के बाद ड्रैगन ने जैसे को तैसा वाली अप्रोच पर काम करने का मन बना लिया है. चीन द्वारा अमेरिकी सामानों पर 125% जवाबी शुल्क लगाया गया है. जिसके कारण बोइंग विमानों और पार्ट्स की लागत दोगुनी से ज्‍यादा हो गई. चीन अब बोइंग जेट किराए पर लेने वाली एयरलाइंस की बढ़ी लागत को कम करने के उपाय तलाश रहा है. यह स्थिति बोइंग के लिए गंभीर चुनौती है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन अगले 20 वर्षों में वैश्विक विमान मांग का 20% हिस्सा होगा.

बोइंग की हालत हुई पतली
चीन के कदम से बाइंग की हालत पतली हो गई है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि चीन बाइंग से पड़े पैमाने पर विमान खरीदता है. साल 2018 में बोइंग के 25% विमान चीन को डिलीवर हुए थे. हाल के वर्षों में व्यापार तनाव और बोइंग की आंतरिक समस्याओं के कारण पहले ही उनके ऑर्डर लगातार गिर रहे हैं. ट्रंप की आक्रामक नीति ने वैश्विक आपूर्ति को हिलाकर रख दिया. एक सच यह भी है कि चीन की निर्भरता विदेशी विमानों पर बनी हुई है. ऐसे में अनिश्चित का माहौल बना हुहआ है. ट्रंप पहले ही ऐपल आईफोन पर टैरिफ वापस ले चुके हैं.

homeworld

चीन का यह फैसला निकालेगा US अर्थव्‍यवस्‍था की हवा! ऑर्डर देकर डिलीवरी से इनकार

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -