Last Updated:March 15, 2025, 10:44 IST
फायरफ्लाई एयरोस्पेस के ब्लू घोस्ट लैंडर ने चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य ग्रहण का दृश्य कैद किया. जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आई, तो अंतरिक्ष से सूर्य ग्रहण जैसा नजारा दिखा. तस्वीरों में सूर्य का कोरोना और ‘…और पढ़ें
अंतरिक्ष में दिखा सूर्य ग्रहण. (reuters/NASA)
हाइलाइट्स
- 13-14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगा
- अंतरिक्ष में यह सूर्य ग्रहण में बदल गया
- चांद पर मौजूद ब्लू घोस्ट लैंडर ने इसे देखा है
वॉशिंगटन: पृथ्वी पर करोड़ों लोगों ने शुक्रवार को ‘ब्लड मून’ यानी एक पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा देखा. इस दौरान चंद्रमा पर मौजूद एक अंतरिक्ष यान ने भी इस ग्रहण को देखा. पृथ्वी से जो चंद्र ग्रहण दिखाई दे रहा था, अंतरिक्ष से देखने पर वही सूर्य ग्रहण बन गया. टेक्सास स्थित फायरफ्लाई एयरोस्पेस ने इस अद्भुत घटना की तस्वीरें और एक टाइम-लैप्स वीडियो शेयर किया, जिसमें सूर्य धीरे-धीरे पृथ्वी की छाया में छिपता हुआ दिख रहा है. फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट लैंडर 2 मार्च को चंद्रमा के निकटवर्ती हिस्से पर सफलतापूर्वक उतरा था. 13-14 मार्च की रात इसने सूर्य ग्रहण की घटना को कैमरे में कैद किया, जिसमें पृथ्वी सूर्य को ढक रही थी.
पृथ्वी जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में आ जाए तो चंद्र ग्रहण लगता है. इस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है. वही सूर्य और पृथ्वी के बीच जब चंद्रमा आ जाए तब सूर्य ग्रहण लगता है. क्योंकि इस दौरान सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं आ पाता. अंतरिक्ष में लेकिन स्थिति दूसरी हो जाती है. चांद पर खड़े होकर देखने पर सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. यानी कि सूर्य का प्रकाश बाधित हो जाता है, जिससे सूर्य ग्रहण जैसा नजारा दिखता है.
Blue Ghost turns red! Our lander downlinked more imagery from the Moon captured around 2:30 am CDT during the totality of the solar eclipse last night. These images – rapidly captured by our top deck camera with different exposure settings – were stitched together in a quick… pic.twitter.com/BjKPXXhMLx
— Firefly Aerospace (@Firefly_Space) March 14, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News