Survey on Donald Trump’s Presidency: संयुक्त राज्य अमेरिका की गद्दी पर बैठने के बाद से ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताबड़तोड़ कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसमें यूक्रेन में सैन्य मदद पर रोक, कई देशों पर टैरिफ की घोषणा, अप्रवासियों का डिपोर्टेशन प्रमुख फैसले हैं. डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थक शुरू से ही इन फैसलों को देश के विकास से जोड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका के लोग ट्रंप के इन फैसलों से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
CBS ने कराया सर्वे, आए हैरान करने वाले नतीजे
अमेरिकी मीडिया CBS ने एक सर्वे कराया. इस सर्वे के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकों का कहना है कि ट्रंप अपने जिन मुद्दों के साथ चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने, वह अब उन सभी मुद्दों को छोड़कर उसके उलट अन्य सभी काम कर रहे हैं. अगर ट्रंप महंगाई से राहत दिलाने के लिए कोई बड़ा फैसला करते तो देश की प्रगति के लिए कोई बात हो सकती थी.
ट्रंप को कुर्सी सौंप कर पछता रहे अमेरिकी
सीबीएस के सर्वे में शामिल 82 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने कहा कि हम चाहते हैं कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए काम किया जाए. 80 प्रतिशत लोगों ने कहा, महंगाई से राहत दिलाने की ओर सरकार को काम करना चाहिए. वहीं, 59 प्रतिशत लोग टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं और मात्र 51 प्रतिशत लोगों के लिए ही मैक्सिको बॉर्डर का मुद्दा जरूरी है, जबकि 73 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ट्रंप मैक्सिको के सीमा विवाद को जरूरत से ज्यादा महत्व दे रहे हैं.
वहीं, 69 प्रतिशत अमेरिकी लोगों का कहना है कि ट्रंप सरकार सबकी नौकरियां खाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है. हालांकि, मात्र 29 प्रतिशत लोगों को यह लगता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महंगाई को लेकर गंभीर हैं.
अमेरिका की मंशा के विपरीत काम कर रहे ट्रंप
अगर सीबीएस के इस सर्वे का पैटर्न देखा जाए तो इससे पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी नागरिकों की मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं. इसमें ट्रंप की बदली हुई विदेश नीति भी शामिल हैं, जिनसे अमेरिकी सहमत नहीं हैं. 42 प्रतिशत लोगों को लगता है कि देश की विदेश नीति में जो बदलाव हुआ है उससे देश की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है. वहीं, 31 प्रतिशत लोगों का कहना था कि विदेश नीति ठीक है.
यूक्रेन को लेकर कितने प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने दिया साथ
इस सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोगों ने यूक्रेन के लिए समर्थन दिया है. वहीं, मात्र 4 प्रतिशत लोग ही रूस के समर्थन में आए. उल्लेखनीय है कि यह सर्वे शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउट में ट्रंप और जेलेंस्की की बैठक के दौरान हुई बहस के पहले आयोजित की गई थी.
51 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ट्रंप का यूक्रेन के लिए हथियार सप्लाई को रोकना गलत था. वहीं, यूक्रेन के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि ट्रंप जेलेंस्की की बजाए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अधिक पक्ष ले रहे हैं.
यह भी पढे़ंः रूस की सेना ने किया 19,556 बच्चों का अपहरण? पूरी दुनिया में चर्चा का विषय, वापसी को लेकर हो रही मांग
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News