Last Updated:March 27, 2025, 22:59 IST
अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वॉर के चलते एयरलाइन पैसेंजरों की संख्या में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है. OAG डेटा के अनुसार, अक्टूबर 2025 तक बुकिंग में भारी कमी हुई है.
डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ युद्ध के बीच कनाडा और अमेरिका के बीच उड़ान बुकिंग 70 फीसदी घटी. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- टैरिफ वॉर से अमेरिका-कनाडा हवाई यात्रियों में 70% गिरावट.
- अक्टूबर 2025 तक बुकिंग में भारी कमी.
- पीक ट्रैवल सीजन में सबसे बड़ी गिरावट.
ओटावा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वॉर के बीच कनाडा और अमेरिका के बीच एयरलाइन पैसेंजरों की संख्या में भारी गिरावट आई है. नए जारी हुए डेटा के मुताबिक दोनों देशों के बीच उड़ान बुकिंग 70 फीसदी से ज्यादा घट गई है. एविएशन एनालिटिक्स कंपनी OAG के डेटा के मुताबिक अक्टूबर 2025 तक कनाडा और अमेरिका के बीच एयरलाइन पैसेंजरों की संख्या में कमी आई है. जिसमें सबसे बड़ी कटौती जुलाई और अगस्त के महीनों के बीच हुई है, जिसे पीक ट्रैवल सीजन माना जाता है. कनाडा से अमेरिका के रूट पर यात्री बुकिंग वर्तमान में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 70 फीसदी से अधिक कम हो गई है.
मार्च 2024 से मार्च 2025 तक उपलब्ध बुकिंग की तुलना करते हुए, OAG ने देखा कि अप्रैल से सितंबर के छह महीने की अवधि में कितने लोगों ने ट्रांस-बॉर्डर फ्लाइट्स बुक की हैं. इसमें पाया गया कि बुक किए गए टिकटों की संख्या 71 फीसदी से 76 फीसदी तक कम हो गई है. दोनों देशों के बीच उड़ानों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कुल क्षमता में भी कमी आई है, जो संभवतः घटती मांग के कारण है. डेटा से पता चलता है कि अक्टूबर के अंत तक दोनों देशों के बीच ऑपरेटिंग एयरलाइनों द्वारा 320,000 से अधिक सीटें कम कर दी गई हैं.
जिसमें सबसे अधिक कटौती, पीक ट्रैवेल सीजन गर्मी के महीनों के दौरान हुई है. बुकिंग में नाटकीय गिरावट से पता चलता है कि कनाडाई यात्री आरक्षण करने से बच रहे हैं. इसका कारण संभवतः टैरिफ युद्ध के चलते चल रही अनिश्चितता के कारण है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रम्प के नवीनतम टैरिफ को कनाडाई श्रमिकों पर सीधा हमला कहा.
एम्सटर्डम में टूरिस्ट हॉटस्पॉट पर चाकूबाजी से दहशत! कई घायल, पुलिस ने इलाके को घेरा
हालांकि कनाडा और अमेरिका के बीच यात्रा में गिरावट की उम्मीद थी. मगर बुकिंग में 70 फीसदी की बड़ी गिरावट एयरलाइनों के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता हो सकती है. व्यापार विवाद के अलावा, कुछ कनाडाई कहते हैं कि वे अमेरिका में प्रवेश करने में असहज महसूस कर रहे हैं. ऐसा खासकर यू.एस. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) द्वारा विदेशी लोगों की गिरफ्तारी की कई हाई-प्रोफाइल घटनाओं के बाद हो रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News