ट्रंप की लगेगी लंका, ट्रूडो के जाते ही कनाडा ने खोज लिया ‘ब्रह्मास्‍त्र’

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 05:01 IST

Canada Energy War: डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पद संभाला है, दुनियाभर में भूचाल ला दिया है. टैरिफ वॉर के चलते अमेरिका की कनाडा जैसे देशों से तनातनी की स्थिति बनी हुई है.

डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के जवाब कनाडा ने एनर्जी वॉर छेड़ने की चेतावनी दी है. (फोटो: AP)

हाइलाइट्स

  • कनाडा ने दी अब एनर्जी वॉर की धमकी
  • ट्रंप ने पहले ही छेड़ रखा है टैरिफ वॉर
  • अमेरिका में तबाही लाने की दी चेतावनी

ओंटारियो (कनाडा). डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पद संभाला है, पूरी दुनिया में हाहाकार जैसी स्थिति है. वॉशिंगटन ने कनाडा से लेकर यूरोप के कई मित्र देशों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सीधे तौर पर कहा है कि जो देश अमेरिका के प्रोडक्‍ट पर जितना टैरिफ लगाएगा वह भी उतना ही शुल्‍क लगाएंगे. ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट होने वाले उत्‍पादों पर 25 फीसद तक का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि बढ़ा हुआ शुल्‍क 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा. अमेरिका के ट्रंप सरकार की इस कदम से कनाडा भी तिलमिला उठा है. ओंटारियो के पावरफुल नेता डग फोर्ड ने अमेरिका को सीधे शब्‍दों में धमकी दे डाली है. उन्‍होंने टैरिफ वॉर के मुकाबिल एनर्जी वॉर छेड़ने की चेतावनी दी है.

कनाडा से जस्टिन ट्रूडो की विदाई के बाद अब मार्क कार्नी ने कनाडा की सत्‍ता संभाल ली है. इसके साथ ही अमेरिका के साथ जारी तनातनी ने और तल्‍ख रूप अख्तियार कर लिया है. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि ट्रंप के लिए एक पैमाना बाजार है, जिसमें अब खरबों डॉलर की गिरावट आ चुकी है. फोर्ड कहते हैं कि वह बाजारों को समझते हैं. फोर्ड ने आगे कहा कि आप उन्हें (ट्रंप) पसंद कर सकते हैं या उनसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति स्मार्ट व्यक्ति हैं. फोर्ड ने कहा कि अगर कनाडा लकड़ी, एल्युमिनियम, स्टील, पोटाश और यूरेनियम जैसे निर्यात बंद कर देता है, तो अमेरिका के लिए तबाही का रास्‍ता खुल जाएगा. उन्होंने अमेरिकियों से अपने राष्ट्रपति पर दबाव डालने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि अगर ट्रम्प अपनी टैरिफ नीतियों के साथ पूरी तरह आगे बढ़ते हैं, तो दोनों देश नीचे की ओर जाएंगे.

एनर्जी वॉर की चेतावनी
फोर्ड ने एनर्जी वॉर पर कहा कि कुछ भी संभव है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे किसी अमेरिकी राज्य से बिजली खरीद सकते तो वे कनाडा से नहीं खरीदते. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे अपना एनर्जी प्रोडक्‍शन बढ़ाते रहेंगे, क्योंकि हमें ओंटारियो और पड़ोसियों के लिए इसकी ज़रूरत पड़ने वाली है. ओंटारियो के एनर्जी मिनिस्‍टर स्टीफन लेसे ने कहा कि वे अमेरिकी बाज़ार में प्रति घंटे 12,000 मेगावाट बिजली बेचते हैं और 374 मेगावाट घंटे लाए जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम 31 गुना प्‍योर एक्‍सपोर्टर हैं. हमारे पास डायल अप करने के लिए प्राकृतिक गैस और अन्य क्षमताएं हैं. हमें और बिजली की ज़रूरत पड़ी तो हमारे पास क्षमता है.

…ऐसा हुआ तो क्‍या करेंगे ट्रंप
अमेरिका पड़ोसी देश कनाडा से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी इंपोर्ट करता है. टैरिफ वॉर के और गंभीर होने की स्थिति में यदि कनाडा की तरफ से एनर्जी वॉर छेड़ दिया गया तो फिर ऐसे हालात में डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए डोमेस्टिक लेवल पर समस्‍याएं काफी बढ़ सकती हैं. आसपास कोई ऐसा देश नहीं है जो अमेरिका को तत्‍काल इतनी बड़ी मात्रा में एनर्जी प्रोवाइड करा सकता है. बता दें कि ट्रंप ने कनाडाई एनर्जी इंपोर्ट पर तुलनात्‍मक रूप से कम टैरिफ लगाने की बात कही है, लेकिन अब कनाडा भी सख्‍त रुख अपना रहा है.

homeworld

ट्रंप की लगेगी लंका, ट्रूडो के जाते ही कनाडा ने खोज लिया ‘ब्रह्मास्‍त्र’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -