असंभव, कनाडा झुकेगा नहीं… डोनाल्ड ट्रंप को जस्टिन ट्रूडो एंड टीम ने कैसे घेरा? चुन-चुनकर दिया जवाब

Must Read

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर बयान क्या दिया, कनाडाई नेता तो उन पर एकसाथ टूट ही पड़े. ट्रंप बार-बार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कहते हैं. जस्टिन ट्रूडो जब सोमवार को इस्तीफा दिए, तब भी ट्रंप ने इसे दोहराया. डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का अपना प्रस्ताव दोहराया. कहा कि कनाडा में भी बहुत से लोग अपने देश को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने के इच्छुक हैं. ट्रंप ने एक कदम आगे बढ़कर कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए ‘आर्थिक ताकत’ का इस्तेमाल करने की धमकी दी. अब इसे लेकर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप पर पलटवार किया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को जस्टिन ट्रूडो ने करारा जवाब दिया और कहा कि इसकी दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं.

डोनाल्ड ट्रंप के लेटेस्ट बयान पर जवाब देते हुए जस्टिन ट्रूडो ने यह नामुमकिन है कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा बनेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा,’ बर्फ में भी आग लगने की संभावना अधिक है बजाय इसके कि कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा बनेगा. हमारे दोनों देशों के कर्मचारियों और समुदायों को एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा भागीदार होने का लाभ मिलता है.’ इस तरह उन्होंने साफ कर दिया कि दोनों देशों के विलय की कोई संभावना नहीं है.

कनाडा के विदेश मंत्री ने क्या कहा?
ट्रंप पर तो कनाडा के विदेश मंत्री ने भी हमला बोला है. कनाडाई विदेश मंत्री ने भी जस्टिन ट्रूडो की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि देश डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे कभी नहीं झुकेगा. विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से कनाडा के बारे में उनकी समझ की पूरी कमी दिखती है. एक्स पर उन्होंने कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. हमारे लोग मजबूत हैं. हम धमकियों के आगे कभी नहीं झुकेंगे.’

विपक्षी नेता ने भी ट्रंप को घेरा

वहीं, कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवियर ने कहा,’कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं होगा. ये तय है. हम एक महान और स्वतंत्र देश हैं. हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं. अल-कायदा के 9/11 हमलों का बदला लेने में अमेरिकियों की मदद करने के लिए हमने अरबों डॉलर और सैकड़ों लोगों की जानें लगा दीं. हम बाजार मूल्य से काफी कम पर अरबों डॉलर की उच्च गुणवत्ता और पूरी तरह से विश्वसनीय ऊर्जा की आपूर्ति अमेरिका को करते हैं. हम सैकड़ों अरब डॉलर का अमेरिकी सामान खरीदते हैं. हमारी कमजोर और दयनीय NDP-लिबरल सरकार इन स्पष्ट बिंदुओं को सामने रखने में विफल रही है. मैं कनाडा के लिए लड़ूंगा. जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा, तो हम अपनी सेना का पुनर्निर्माण करेंगे और कनाडा और अमेरिका दोनों की सुरक्षा के लिए सीमा पर नियंत्रण वापस लेंगे. रूस और चीन को बाहर रखने के लिए हम अपने आर्कटिक पर नियंत्रण वापस लेंगे. हम टैक्स खत्म करेंगे, लालफीताशाही कम करेंगे और हमारे देश में तनख्वाह और उत्पादन वापस लाने के लिए बड़े पैमाने पर संसाधन परियोजनाओं को तेजी से हरी झंडी दिखाएंगे. दूसरे शब्दों में, हम कनाडा को पहले रखेंगे.’

ट्रंप ने क्या कहा था
कनाडा की यह प्रतिक्रिया तब आई जब अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा और अमेरिका को मिलाने के लिए “आर्थिक ताकत” का इस्तेमाल करने को तैयार हैं. ट्रंप ने यह बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन के लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ घंटों बाद कही थी.

Tags: Canada News, Donald Trump, US News

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -