कनाडा के लिए कभी ओलंपिक में खेला, अब अमेरिका की नाक में कर दिया दम, FBI ने 87 करोड़ का रखा इनाम

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 14:35 IST

पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी रेयान वेंडिंग, जो कभी कनाडा का गौरव था, अब FBI की ‘टॉप 10 मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल है. नशे और अपराध की दुनिया में शामिल होकर उसने कई हत्याएं कीं. ड्रग तस्करी के आरोप में उसपर 10 मिलियन …और पढ़ें

कनाडा के रेयान वेडिंग पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया गया. (AP Photo)

हाइलाइट्स

  • रेयान वेंडिंग FBI की ‘टॉप 10 मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल
  • ड्रग तस्करी और हत्याओं के आरोप में वांछित
  • गिरफ्तारी में मदद करने पर 87 करोड़ रुपये का इनाम

ओटावा: कनाडा के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी रेयान वेंडिंग, जो कभी अपने देश का गौरव हुआ करता था, आज एफबीआई की ‘टॉप 10 मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल है. नशे और लालच ने उसे एक खतरनाक अपराधी बना दिया है. उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एफबीआई ने 10 मिलियन डॉलर (लगभग 87 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की है. रेयान वेंडिंग ने 2002 के ओलंपिक में पैरेलल जायंट स्लैलम में 24वां स्थान हासिल किया था. ओलंपिक में सफलता पाने के बाद उसे गर्व और नशे का ऐसा चस्का लगा कि वह धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में शामिल हो गया.

पहले उसने स्थानीय गैंग्स के साथ काम किया और फिर अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों के गिरोह में शामिल हो गया. वेंडिंग का अपराध सिर्फ नशा लेने और तस्करी तक सीमित नहीं था. नशे और लालच ने उसे इतना अंधा बना दिया कि वह हत्याओं जैसे जघन्य अपराधों में भी शामिल हो गया. कनाडा में ड्रग्स की एक बड़ी खेप पर कब्जा करने के लिए उसने एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी. वेंडिंग और उसके गिरोह ने कोलंबिया, मैक्सिको, दक्षिणी कैलिफोर्निया और कनाडा के बीच ड्रग्स ले जाने के लिए लंबी दूरी के सेमीट्रकों का उपयोग किया. उन्होंने प्रति वर्ष लगभग 60 टन कोकीन की तस्करी की व्यवस्था की.

एफबीआई की ‘टॉप 10 मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल
वेंडिंग ने खुद को कानून से छुपाने के लिए कई उपनाम भी रखे, जैसे ‘एल जेफ’, ‘पब्लिक एनिमी’ और ‘जेम्स कॉनराड किंग’. एफबीआई के अनुसार, वह मल्टीनेशनल ड्रग्स तस्करी नेटवर्क चलाने और कई हत्याओं की साजिश रचने के आरोप में वांछित है. वह अपने प्रतिद्वंद्वियों की हत्या करने से भी नहीं चूकता, जिससे उसे और भी खतरनाक माना जाता है.

10 मिलियन डॉलर का इनाम
उसके नशे के कारोबार में जो गिरोह मुकाबले पर आता है वह उनकी हत्या करने में भी नहीं चूकता. FBI ने वेंडिंग की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 10 मिलियन डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है. यह राशि FBI की ओर से किसी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दी जाने वाली सबसे बड़ी इनाम राशियों में से एक है.

homeworld

कनाडा के लिए कभी ओलंपिक में खेला, अब अमेरिका की नाक में कर दिया दम

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -