6 साल की मेहनत से खोजा स्वर्ग, फिर आई वो काली रात जिसने राख में बदल दिया सपना

0
7
6 साल की मेहनत से खोजा स्वर्ग, फिर आई वो काली रात जिसने राख में बदल दिया सपना

Last Updated:January 12, 2025, 20:38 IST

California Fire: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा दी है ,जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं. इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से ज्‍यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

हाइलाइट्स

  • कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने 1,000 से अधिक घरों को जला दिया है.
  • तेज हवाओं से फैली आग की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं.
  • कई मशहूर हस्तियों के घर भी इस आग में जलकर राख हो गए हैं.

कैलिफोर्निया. अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया है. इस भयानक आग में अब तक मरने वालों की संख्या 15 से अधिक हो गई है. 16 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी स्वाहा हो गई, जबकि 10000 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस आग ने कई लोगों के घरों को पूरी तरह से राख में बदल दिया. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके सपनों का आशियाना पलभर में तबाह हो गया. इन्हीं पीड़ितों में शामिल हैं एबीसी की रिपोर्टर जोहरीन शाह. इस जंगल की आग ने उनके सामने ही स्वर्ग जैसे घर को हमेशा के लिए मिट्टी में मिला दिया. उन्होंने खुद इसका दर्द इंस्टाग्राम पर बयां किया है.

उन्होंने लिखा, “आग में मेरा घर जलकर खाक हो गया. सब कुछ खत्म हो गया. हमने पिछले हफ्ते ही वहां शिफ्ट होना शुरू किया था. बार-बार, मैंने ऋषि (पति) से कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह स्वर्ग जैसा घर हमारा है. हमने वहां सिर्फ एक रात बिताई. बस एक दिन. वह घर एकदम परफेक्ट था. जादुई था. हमने सोचा था कि हम उसी घर में पूरी जिंदगी गुजारेंगे. पीसीएच (पैसिफिक कोस्ट हाईवे) से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर, फिर भी ऐसा लगता था जैसे हम किसी और ग्रह पर हैं. हिरण घर के पास आते थे, पक्षियों की आवाजें किसी ट्रॉपिकल आइलैंड जैसी लगती थीं, और समुद्र का नजारा कैलिफोर्निया के सपने जैसा था. हमारे पास आड़ू, नेक्टरिन, नींबू और एवोकाडो के पेड़ थे – और सलाद और स्ट्रॉबेरी के लिए एक छोटा सा बाड़ा था, जो जंगली जानवरों से सुरक्षित था.”

20% की सेविंग से दिया घर का डाउन पेमेंट
जोहरीन शाह ने आगे लिखा, “लेकिन यह सब कुछ से बढ़कर था. यह ऋषि की छह साल की परफेक्ट कोस्टल घर की खोज का नतीजा था. उन्होंने इसे नवंबर में पाया और हमने क्रिसमस ईव पर इसे खरीदा. बचपन में, मेरे माता-पिता का अपना घर नहीं था. बहुत से लोगों की तरह, मैंने काम किया, बचत की, और त्याग किए ताकि मैं वह हासिल कर सकूं जो मेरे माता-पिता के पास नहीं था. मैं ज्यादातर खाना घर पर ही बनाती हूं, अभी तक बच्चे नहीं हुए हैं, और मजे के लिए यात्रा नहीं करती. इसी वजह से, सालों में, मैंने हमारे डाउन पेमेंट के 20% के लिए पर्याप्त बचत कर ली थी.”

‘कभी-कभी डर जाती हूं जैसे मैं चार साल की बच्ची हूं’
उन्होंने लिखा, मैं बहुत गर्व महसूस कर रही थी. और फिर – बस ऐसे ही – सालों की मेहनत और बचत के बाद, सब कुछ चला गया. दोस्तों का कहना है कि अब हम इसे अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं. लेकिन मेरे लिए, यह पहले से ही परफेक्ट था. मुझे ईमानदारी से कहना होगा. जितना मैं ऋषि के साथ इसे फिर से बनाने के लिए फिर से उत्सुक हूं, हम उतने ही दुखी भी हैं. मुझे पता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं – हम सुरक्षित हैं, और हमने अभी तक घर में ऐसी कोई चीज नहीं रखी थी, जिससे हमारी भावनाएं जुड़ी हो. लेकिन मैं कभी-कभी खुद को मजबूत और समझदार महसूस करती हूं, और कभी-कभी डर जाती हूं जैसे मैं चार साल की बच्ची हूं. मुझे यह भी डर है कि यह अभी खत्म भी नहीं हुआ है.”

जोहरीन शाह ने उठाए कुछ सवाल
एबीसी की रिपोर्टर शाह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कुछ सवाल और मांगें भी लोगों के सामने रखे. उन्होंने कहा, “मेरे पास सवाल और मांगें हैं: बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को उनका हक देना चाहिए. फिर से बसाने की प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए. परमिट कार्यालयों को अधिक स्टाफ की जरूरत है. ऐसा लगता है कि कई ऐसे मौके थे, जहां इस घटना को रोका जा सकता था. 2026 में कैलिफोर्निया का गवर्नर चुनाव है, 2028 में राष्ट्रपति चुनाव और लॉस एंजिल्स ओलंपिक हैं. राजनेताओं को तेजी से परिणाम दिखाने होंगे.”

अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगली आग की स्थिति के लिए तेज हवाओं और सूखी वनस्पति को जिम्मेदार ठहराया है. रात में चली 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से असाधारण रूप से शक्तिशाली हवाओं ने आग को और भड़का दिया. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने आपातकाल घोषित करने के साथ तेजी से फैल रही आग के चलते हजारों लोगों से वहां से निकलने का कहा है.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here