प्रकृति के सामने बेसहारा हुआ सुपर पावर अमेरिका, आग की लपटों में समाया हॉली

Must Read

California Wildfire Hollywood: दुनिया का सुपर पावर कहे जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका फिलहाल प्रकृति की दोहरी मार झेल रहा है. जहां एक ओर दक्षिणी अमेरिका बर्फीले तूफान की मार झेल रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका का हॉलीवुड सिटी कैलिफोर्निया आग की लपटों में धधक रहा है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के हॉलीवुड हिल्स इलाके में भीषण आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

हॉलीवुड के साइन बोर्ड का हिस्से पर भी मंडरा रहा खतरा

विश्व सिनेमा की शान कहा जाने वाला हॉलीवुड का साइन बोर्ड वाला हिस्सा भी आज खतरे में है. वहीं, इस भयानक आग में कई सुपरस्टार्स का घर भी जलकर खाक हो गया है. वहीं, हॉलीवुड बाउल के निकट और हॉलीबुड वॉक ऑफ फेम में भी आग लगी है. उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड साइन कैलिफोर्निया के माउंट ली पर स्थित है. जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध लैंडमार्क्स में से एक है. इस साइन बोर्ड को 1923 में “हॉलीवुडलैंड” के रूप में बनाया गया था. जिसमें से 1949 में “लैंड” शब्द को हटाकर इसे केवल “हॉलीवुड” कर दिया गया.

कई हॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के घर जलकर हो गए खाक

कैलिफोर्निया में इस क्षेत्र में कई हॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन के घर हैं. जो इस भयानक आग में जलकर खाक हो गए. हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने बताया कि उनका 45 साल पुराना घर आज में जलकर खाक हो चुका है. वहीं, कॉमेडियन विल रोजर्स का 1929 का घर भी पूरी तरह जल चुका है.

इस भयानक घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. जिनमें हॉलीवुड हिल्स पर भी आग की लपटों को देखा जा सकता है. हालांकि अग्निशामकों ने झाड़ियों में लगी आग को रोक दिया. बता दें कि आग लगने की सबसे पहली खबर वेस्ट बुलेवार्ड के 8400 ब्लॉक से मिली थी.

सांता एना की हवाओं के कारण बढ़ी आग

दक्षिणी कैलिफोर्निया में सांता एना की शक्तिशाली हवाओं के कारण रेड फ्लैग चेतावनियों के दिन हॉलीवुड हिल्स की बिल्डिंग्स को खतरा था. हालांकि, अग्निशामकों ने आगे को फिल्म सिटी में जाने से रोक दिया. वहीं, लॉस एंजिल्स के पैसिपिक पैलिसेड्स इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.

यह भी पढे़ंः इस देश पर फूटा अमेरिका का गुस्सा, आसमान से बरसाए गोले, हथियार स्टोरज हुआ तबाह

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -