130 साल बाद लौटी ‘भूतिया झील’, नक्शे से थी गायब, लेकर आई तबाही, खेत बने समंदर

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 18:28 IST

Ghost Lake: कैलिफोर्निया की तुलारे झील 130 साल बाद अचानक फिर से उभर आई है. इससे कॉर्कोरन इलाके की 94,000 एकड़ खेती की जमीन पानी में डूब गई है. कभी नक्शे से गायब हो चुकी ये झील अब किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन …और पढ़ें

कैलिफोर्निया के कॉर्कोरन में तुलारे झील क्षेत्र की खेती की ज़मीन पानी में डूबी हुई है. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • तुलारे झील 130 साल बाद फिर से उभरी.
  • झील की वापसी से 94,000 एकड़ खेती डूबी.
  • भारी बर्फबारी और बारिश से झील फिर बनी.

Ghost Lake: कैलिफोर्निया में प्रकृति ने ऐसा अजूबा कर दिखाया है जिसे जानकर कोई भी चौंक जाएगा. एक विशाल झील जो 130 साल पहले नक्शे से गायब हो गई थी वो अब अचानक से दोबारा जिंदा हो गई है. इस झील का नाम है तुलारे लेक (Tulare Lake) है. कभी अमेरिका के पश्चिमी हिस्से की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील मानी जाने वाली तुलारे झील फिर से अस्तित्व में आ गई है और इसके लौटने से करीब 94000 एकड़ की खेती योग्य जमीन पानी से लबालब हो गई है. इस झील की वापसी ने वैज्ञानिकों, किसानों और प्रकृति के रखवालों को हैरानी में डाल दिया है.

तुलारे झील कभी कैलिफोर्निया की सैन जोआक्विन वैली में फैली हुई थी. ताची योकट जनजाति के लोग इसे पा’आशी कहते थे और ये झील उनकी जिंदगी और संस्कृति का अहम हिस्सा थी. इस झील में बर्फ से पिघला पानी आता था और यहां कभी नावें यहां तक कि स्टीमर भी चला करते थे. जो बेकर्सफील्ड से सैन फ्रांसिस्को तक सामान ले जाते थे. लेकिन जब इंसानों ने पानी को खेती के लिए मोड़ना शुरू किया, नहरें बनाई गईं और बर्फ से आने वाला पानी खेतों की ओर मोड़ दिया गया तब ये झील धीरे-धीरे सूख गई और इतिहास बन गई.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -