Last Updated:January 13, 2025, 16:03 IST
California Fire: कैलिफोर्निया में लगी आग के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हजारों घर आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गए. लेकिन इस बीच एक घर की चर्चा है, जो इस आग में बच गया. इस घर के पड़ोस का पूरा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कैलिफोर्निया में आग के कारण तबाही मची है
- आग के कारण हजारों घर राख बन चुके हैं
- इस राख के बीच भी एक घर पूरी तरह बचा रहा
लॉस एंजिल्स: कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में भीषण तबाही मचाई है. हजारों परिवारों को जान बचाने के लिए पलायन करना पड़ा है. आग ने सैकड़ों घरों को राख में बदल दिया है. बीमा कंपनियों के लिए भी मुश्किल हो गई है. क्योंकि उन्हें अरबों डॉलर का क्लेम देना पड़ेगा. आग ने अपने आगे किसी को नहीं बख्शा. आग के कारण फिल्म स्टार, सेलिब्रिटि के घर भी जले हैं. लेकिन इस दौरान एक घर सबसे ज्यादा चर्चा में है. 90 लाख डॉलर (77.8 करोड़) रूपए की एक हवेली इस तबाही में बच गई है. जबकि उसके चारों ओर सबकुछ जलकर राख हो चुका है. आइए समझें कि आखिर यह चमत्कार कैसे हुआ?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर के मालिक 64 साल के रिटायर्ड वेस्ट मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव डेविड स्टीनर हैं. यह घर मालिबू में है. जब उन्हें पता चला कि उनका घर इस आग में बच गया है तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. द न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए, स्टीनर ने स्वीकार किया कि वह यह देखकर दंग रह गए धुएं के हटने के बाद उनका तीन मंजिला घर अभी भी अपनी जगह पर खड़ा था. स्टीनर को एक स्थानीय ठेकेदार ने वीडियो भेजा था, जिसमें उनके घर के करीब आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को देखकर उन्हें आशंका थी कि उनका घर भी खाक हो जाएगा.
राख के बीच भी खड़ा रहा घर
आग के कारण 10,000 से ज्यादा संरचनाएं नष्ट हो गईं. अंततः जब लपटें शांत हुईं तो स्टीनर की हवेली करोड़ की कीमत वाले घरों की राख के बीच खड़ी थी. इसके बाद लगातार उन्हें लोगों से मैसेज मिलने लगे कि उनका घर खबरों में छाया हुआ है. तबाही के बीच भी उनके घर को कुछ नहीं हुआ, जिसकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया में छा गईं. स्टीनर ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बुरे वक्त में इस खबर को सुनकर उनके चेहरे पर स्माइल थी.
कैसे बच गई बिल्डिंग
डेविड स्टीनर के मुताबिक उनकी प्रॉपर्टी के बचने का कारण बेहद मजबूत निर्माण है. इसे भूकंप से बचाने के लिए बनाया गया था, संभवतः इसी कारण यह बचा हो. अपनी प्रॉपर्टी को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें फायर प्रूफ छत के साथ प्लास्टर और पत्थर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि संरचना को पाइलिंग के जरिए सपोर्ट दिया गया है जो जमीन में 50 फीट की गहराई तक गई हैं. यह समुद्र से टकराने वाली शक्तिशाली लहरों को स्थिर करती हैं. स्टीनर ने माना कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जंगल की आग उनके घर के लिए खतरनाक हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि अगर कभी भूकंप आता है तो यह बच पाएगा.’ स्टीनर ने अपना घर बचने के बावजूद उन लोगों के प्रति सहानभूति जताई जिन्हें ज्यादा नुकसान हुआ.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 16:03 IST
इस घर में था कुछ ऐसा कि कैलिफोर्निया की आग छू भी न सकी, पूरा पड़ोस हुआ राख
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News