एक शख्स एक महिला के प्यार में इस कदर डूब गया कि उसने सगाई के लिए 70,000 डॉलर (59 लाख रुपये) की अंगूठी खरीद कर गिफ्ट कर दी. मगर कुछ समय बाद दोनों के बीच कई मसलों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिस पर शख्स ने महिला से शादी करने का इरादा बदल दिया और सगाई को तोड़ दिया. इसके बाद उसने महिला से अपनी महंगी अंगूठी को मांगा. जिस पर मामला कोर्ट में पहुंच गया. बहरहाल मैसाचुसेट्स सुप्रीम ज्यूडिशियल कोर्ट ने साफ कहा कि शादी टूटने पर सगाई की अंगूठी खरीदार को लौटा दी जानी चाहिए. भले ही रिश्ते के टूटने के लिए किसी भी गलती हो.
इसके साथ ही, कोर्ट ने 60 साल पुराने राज्य के नियम को पलट दिया, जिसके तहत जज को ब्रेकअप के लिए दोषी पक्ष को तय करना जरूरी होता था. खबरों के मुताबिक ये मामला ब्रूस जॉनसन और कैरोलीन सेटिनो की सगाई से जुड़ा है. अदालत में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, जॉनसन और सेटिनो ने 2016 में डेटिंग शुरू की. अगले साल, उन्होंने साथ में कई यात्राएं भी कीं, जिनका भुगतान जॉनसन ने किया. जॉनसन ने सेटिनो को हैंडबैग, कपड़े, आभूषण और जूते जैसे उपहार भी भेजे.
सगाई के लिए 59 लाख की अंगूठी
जॉनसन ने अंततः 70,000 डॉलर की कीमत की हीरे की सगाई की अंगूठी खरीदी. अगस्त 2017 में, उन्होंने सेटिनो के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा. दो महीने बाद, उन्होंने शादी के बैंड का एक सेट खरीदा, जिसकी अनुमानित कीमत 3,700 डॉलर है. जॉनसन ने बाद में कहा कि इसके बाद सेटिनो का व्यवहार बदल गया. इसके बाद जॉनसन ने सेटिनो और एक अन्य शख्स के बीच टेक्स्ट और वॉयसमेल एक्सचेंज की खोज की.
डोनाल्ड ट्रंप को कैसे मिली इतनी बड़ी जीत? भारत के लिए यह कितना अहम
शख्स अंगूठी वापस पाने का हकदार
सेटिनो के इस दावे के बावजूद कि वह शख्स केवल उसका मित्र था, जॉनसन ने सगाई तोड़ दी. शुरू में, एक ट्रायल जज ने सेटिनो के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उसे सगाई की अंगूठी रखने की अनुमति मिल गई. बाद में अपील कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया. जिसने अपने फैसले में कहा कि जॉनसन अंगूठी वापस पाने का हकदार था. मामला मैसाचुसेट्स सुप्रीम ज्यूडिशियल कोर्ट पहुंचा, जहां एक कोर्ट ने फिर जॉनसन के पक्ष में फैसला दिया.
Tags: America News, Bride and groom story, Bride groom, US News
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:28 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News