Last Updated:April 14, 2025, 20:53 IST
जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन ने कैटी पेरी की अगुवाई में महिला सेलिब्रिटी क्रू को अंतरिक्ष में भेजा और सुरक्षित लौटाया. क्रू में लॉरेन सांचेज, अमांडा गुयेन, केरियन फ्लिन, आइशा बोवे और गेल किंग शामिल थीं.
ब्लू ओरिजिन की सभी महिला अंतरिक्ष यात्री सफलता से धरती पर लौट आई हैं. (Image:AP)
हाइलाइट्स
- कैटी पेरी ने महिला क्रू के साथ सफल अंतरिक्ष यात्रा की.
- ब्लू ओरिजिन ने 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा कराई.
- क्रू में लॉरेन सांचेज, अमांडा गुयेन, आइशा बोवे शामिल थीं.
वाशिंगटन. अमेजन के अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ओरिजिन ने सोमवार को वैश्विक पॉप आइकन कैटी पेरी की अगुवाई में एक महिला सेलिब्रिटी क्रू को सफलतापूर्वक लॉन्च किया और वापस उतारा. जिससे उन्हें लगभग 11 मिनट की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया. न्यू शेपर्ड रॉकेट पर उड़ान भरने वाले छह लोगों के दल में पेरी और बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ चार अन्य महिलाएं शामिल थीं. इस यात्रा में शामिल अन्य क्रू सदस्यों में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, निर्माता केरियन फ्लिन, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे और पत्रकार गेल किंग शामिल थीं.
एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि करते हुए, अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी ने लिखा कि ‘कैप्सूल लैंडिंग। स्वागत है, एनएस-31 क्रू!’ इस दौरान वे सभी धरती से 100 किलोमीटर (60 मील) की ऊंचाई पर गईं और कार्मन लाइन पार करके भारहीनता को महसूस किया.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News