VIDEO: इवांका के जिउ-जित्सु एक्शन ने सबको चौंकाया, राहुल भी आजमा चुके हैं हाथ

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 16:25 IST

Ivanka Trump Rahul Gandhi News: इवांका ट्रंप ने मियामी के जिम में जिउ-जित्सु ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें नीली बेल्ट पहने देखा गया. राहुल गांधी ने भी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान जिउ-ज…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • इवांका ट्रंप ने जिउ-जित्सु ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया.
  • राहुल गांधी ने भी जिउ-जित्सु प्रैक्टिस की थी.
  • इवांका ने नीली बेल्ट पहनी, डिफेंस मूव्स किए.

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने एक नए वीडियो में जिउ-जित्सु एक्शन से अपने फॉलोअर्स को चौंका दिया. इस फुटेज में उन्हें मियामी के एक जिम में ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है, जिसके को-ऑनर सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन के बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे हैं. 43 साल की इवांका को कई डिफेंस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, इवांका ने नीली बेल्ट पहनी हुई है, जो जिउ-जित्सु में उनकी प्रोगेस को दिखाता है. एक मौके पर, एक हाई ट्रेनिंग सेशन में वह अपने इंस्ट्रक्टर को फेंककर मैट पर पटक देती हैं, उसके हाथ से चाकू को भी गिरा देती हैं और जोरदार पंच मारती हैं.

इवांका के इस वीडियो ने राहुल गांधी की याद दिला दी, जब उन्होंने भी जिउ-जित्सु एक्शन किया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले साल 29 अगस्त को कहा था कि 2024 की शुरुआत में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वह हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते थे और यह उनकी डेली रूटीन में शामिल था.

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -