“LGBTQ+ समुदाय और गरीब अप्रवासियों के प्रति दया दिखाएं..”, ट्रंप से बिशप ने की अपील

Must Read

Bishop appealed to US President : डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (21 जनवरी) को वॉशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में उद्घाटन प्रार्थना सेवा के लिए पहुंचे. उद्घाटन प्रार्थना सेवा के दौरान कैथेड्रल की एक बिशप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देश में समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर बच्चों पर दया दिखाने की अपील की. बिशप मरियन एडीगर बडे ने ये अपील राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों को लेकर की. जिसमें अमेरिका से जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और देश में केवल दो लिंगों को मान्यता देना शामिल है. इस दौरान उद्घाटन प्रार्थना सेवा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस और उषा वेंस भी मौजूद थीं.

बिशप ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की अपील

उद्घाटन प्रार्थना सेवा के दौरान बिशप मरियन एडीगर बडे ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा, “मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप हमारे देश के उन लोगों को दया दिखाएं जो इस वक्त डर के साये में जी रहे हैं. हमारे देश के लोकतांत्रिक, रिपब्लिकन और स्वतंत्र परिवारों में कई बच्चे हैं जो समलैंगिक, लेस्बियन और ट्रांसजेंडर हैं. इनमें से कई ऐसे है जो अपनी जिंदगी को लेकर डरते हैं.

इसके अलावा बिशप ने अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों का भी बचाव करते हुए कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो हमारे में महत्वपूर्ण काम करते हैं और वे अपराधी नहीं हैं. बिशप ने कहा, “जो लोग हमारे खेतों में काम करते हैं, हमारे कार्यालयों में सफाई करते हैं, पोल्ट्री फार्मों और मीट पैकिंग प्लांट में काम करते हैं, रेस्तरां में हमारे खाने के बाद बर्तन धोते हैं या अस्पतालों में नाइट शिफ्ट में काम करते हैं, वे शायद इस देश के नागरिक न हों या उनके पास वैध दस्तावेज न हों, लेकिन अधिकांश अप्रवासी अपराधी नहीं हैं.”

कैथेड्रल की बिशप ने बिना दस्तावेज वाले अवैध अप्रवासियों को करदाता और अच्छा पड़ोसी बताया. बिशप ने आगे कहा, “हमारे समुदाय में उन लोगों पर दया करें जिनके बच्चों को ये डर है कि उनके माता-पिता को उनसे दूर कर दिया जाएगा. हमारे भगवान हमें सिखाते हैं कि हमें अंजान लोगों के प्रति दया दिखानी चाहिए, क्योंकि इस धरती पर हम सब भी कभी अजनबी थे.

बिशप के उपदेश और अपील पर ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

प्रार्थना सेवा के बाद कैथेड्रल से निकलते हुए एक रिपोर्टर ने ट्रंप से बिशप के उपदेश पर प्रतिक्रिया मांगी, तो ट्रंप ने कहा, “यह बहुत रोमांचक नहीं था, है न? मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छी सेवा थी. वे इससे बहुत बेहतर कर सकते थे.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -