2022 में छिड़े इस युद्ध में अमेरिका लगातार यूक्रेन का मददगारट्रंप ने प्रेजिडेंट इलेक्शन जीतने के बाद इस मदद को रिव्यू करने की कहाबाइडन ने रक्षा विभाग को मदद जारी रखने का निर्देश दिया
Ukraine Russia War News: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद की शपथ लेने से पूर्व कई मौकों पर रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर मौत की सजा को लेकर अपनी आंतरिक और विदेश नीति का रूख जता रहे हैं. वहीं मौजूदा प्रेजिडेंट जो बाइडन अपने बचे समय में एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं. बाइडन ने कहा है कि जो अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रखेगा.
बाइडन में रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वह यूक्रेन को हथियारों की तेजी से आपूर्ति जारी रखे. यूक्रेन में क्रिसमस हमलों के जवाब में उन्होंने यह कहा है. रूस ने अपने हमलों में क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ-साथ ड्रोन का भी उपयोग यूक्रेन में सर्दियों में यूक्रेन में हीटिंग और बिजली सप्लाई को बुरी तरह प्रभावित किया है. इन रूसी हमलों से आम लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. खार्किव क्षेत्र में करीब 50 लाख लोगों के ठंड के मौसम में बिना हीटिंग सिस्टम के रह रहे हैं. कीव और अन्य क्षेत्रों में बिजली की भयानक कटौती हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप का रुख बाइडन से अलग…
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप रूस यूक्रेन को लेकर एक अलग रुख अपनाते देखे गए हैं. अपने चुनाव प्रचार और तमाम सार्वजनिक बयानों में ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में लंबे समय तक अमेरिका के जुड़े होने, सहयोग करने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा भी है कि इन दोनों देशों के युद्ध का जल्द समाधान निकालने का समय आ गया है. साथ ही इस युद्ध में अमेरिका कितना मदद करे, इसे भी रिव्यू करने की बात कही है.
अरबों डॉलर की मदद यूक्रेन को दे चुका अमेरिका
रुख बाइडेन प्रशासन की यूक्रेन को सक्रिय सैन्य सहायता प्रदान करने की अब भी जारी नीति के बिल्कुल उलट है जिसने युद्ध की शुरुआत से अब तक यूक्रेन को अरबों डॉलर की सहायता दी है. 2022 में छिड़े इस युद्ध के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को 175 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान कर चुका है. अगले माह 20 जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण के बाद अगर ट्रंप अपने बयानों के अनुरूप कदम उठाते हैं तो यूक्रेन को अमेरिकी सहायता का रंग और ढंग दोनों ही बदल सकता है.
Tags: Donald Trump, Ukraine war
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:45 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News