Last Updated:January 29, 2025, 18:57 IST
NASA Asteroid 2024 YR4: वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक विनाशक एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) को लेकर आगाह किया है. इस क्षुद्रग्रह का नाम YR4 रखा गया जो पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इस एस्टेरॉयड को देखकर NASA भी च…और पढ़ें
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक विनाशक एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) को लेकर आगाह किया है, जो पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. (AI तस्वीर)
हाइलाइट्स
- एस्टेरॉयड 2024 YR4 तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ा आ रहा है.
- इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 83 में 1 है, जो बहुत बड़ा खतरा माना जा रहा है.
- नासा और ESA इस एस्टेरॉयड की चाल पर नजर रखे हुए हैं.
क्या पृथ्वी पर सच में प्रलय आना वाला है. एक तो डूम्सडे (कयामत) वाली घड़ी की सुइयों ने पहले ही कौतुहल मचा रखी थी, वह अब वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक विनाशक एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) को लेकर आगाह किया है. इसे एस्टेरॉयड 2024 YR4 का नाम दिया गया है, जो धरती के लिए खतरा बन सकता है. इस एस्टेरॉयड की कक्षा का विश्लेषण करने के बाद वैज्ञानिकों ने पाया है कि यह हर आठ साल में एक बार पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेगा.
नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, एस्टेरॉयड 2024 YR4 22 दिसंबर 2032 को पृथ्वी के बेहद करीब पहुंच जाएगा. यहां धरती से उसकी दूरी करीब 66,000 मील यानी 106,200 किलोमीटर रह जाएगी. हालांकि, अगर इसकी कक्षा में थोड़ा भी बदलाव होता है, तो यह सीधे पृथ्वी से टकरा सकता है.
खतरे की घंटी
इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना 83 में 1 बताई जा रही है, जो खगोलीय घटनाओं के इतिहास में काफी अधिक मानी जाती है. इस वजह से यह एस्टेरॉयड यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के NEO इम्पैक्ट रिस्क लिस्ट और नासा के Sentry रिस्क टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गया है.
एस्टेरॉयड के प्रभाव से क्या हो सकता है?
वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर एस्टेरॉयड 2024 YR4 पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो इससे एक विस्फोट (Airburst) हो सकता है, जो धरती पर भारी तबाही मचा सकता है. और अगर कहीं यह पृथ्वी की सतह से टकरा गया तो एक बड़ा गड्ढा (Impact Crater) बन सकता है, जिससे पूरे इलाके में भूकंप जैसी हालात पैदा हो सकते हैं.
कैसे खोजा गया एस्टेरॉयड?
इस एस्टेरॉयड की खोज सबसे पहले नासा-फंडेड एटलस (ATLAS) प्रोजेक्ट के चिली में स्थित रियो हुर्टाडो टेलीस्कोप के जरिये की गई थी. इसके बाद, कैटालिना स्काई सर्वे (Catalina Sky Survey) के इंजीनियर और एस्टेरॉयड विशेषज्ञ डेविड रैनकिन ने इसे दोबारा खोजा और इसके विस्तृत अध्ययन की पुष्टि की.
वैज्ञानिकों की चिंता
नासा के अनुसार, इस एस्टेरॉयड को टोरोनो इम्पैक्ट स्केल (Torino Scale) पर 3 रेटिंग दी गई है, जो दर्शाता है कि यह संभावित खतरे में शामिल है और इसे लगातार ट्रैक करने की जरूरत है.
अगर एस्टेरॉयड 2024 YR4 पृथ्वी से नहीं टकराता है, तो यह 22 दिसंबर 2032 को चंद्रमा के बेहद करीब से गुजरेगा. नासा और ESA इस एस्टेरॉयड की चाल पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. आने वाले महीनों में और अधिक डेटा मिलने पर इसकी कक्षा और संभावित प्रभाव की जानकारी को अपडेट किया जाएगा.
New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 18:50 IST
NASA को अंतरिक्ष में दिखी ऐसी चीज, बढ़ गई धड़कन, क्यों जता रहे कयामत का डर?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News