Last Updated:July 01, 2025, 06:17 IST
World News in Hindi: अमेरिकी विदेशी सहायता में कटौती से 1 करोड़ 40 लाख लोगों की मौत हो सकती है, जिसमें अधिकतर बच्चे होंगे. द लैंसेट जर्नल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
अमेरिकी विदेशी सहायता में कटौती से 14 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो सकती है: रिपोर्ट
हाइलाइट्स
- अमेरिकी विदेशी सहायता में कटौती से 1.4 करोड़ मौतें संभव.
- अधिकतर मौतें बच्चों की होंगी, रिपोर्ट में खुलासा.
- कटौती से स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा.
दुनियाभर में हाहाकार मचने वाला है. बच्चे छटपटा कर मर जाएंगे. लोग भी भूख से तड़प-तड़प कर मर जाएंगे. पूरी दुनिया देखती रहेगी, मगर कोई इस विनाशलीला को नहीं रोक पाएगा. इस विनाशलीला में करीब 1 करोड़ 40 लाख लोग काल के गाल में समा जाएंगे. इसकी वजह होगा दुनिया का सबसे पावरफुल देश अमेरिका. जी हां, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिकी विदेशी सहायता में कटौती से 14 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो सकती है.
अधिक लोग कहां मरेंगे
समाचार एजेंसी एएफपी केो मुताबिक, बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के रिसर्च और स्टडी के सह-लेखक डेविड रसेला ने एक बयान में कहा, ‘कई निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए परिणामी झटका वैश्विक महामारी या किसी बड़े सशस्त्र संघर्ष के पैमाने के बराबर होगा. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि विदेशी सहायता में कटौती से स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण सहायता पर निर्भर लाखों लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है.
रिपोर्ट में और क्या है
परिणाम होंगे और विनाशकारी
रासेला ने जोर देकर कहा कि विदेशी सहायता न केवल मानवीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह वैश्विक स्थिरता के लिए भी आवश्यक है. सहायता में कटौती से सामाजिक अस्थिरता और प्रवास बढ़ सकता है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, यह अध्ययन वैश्विक समुदाय के लिए एक चेतावनी है कि विदेशी सहायता में कटौती के दीर्घकालिक परिणाम विनाशकारी हो सकते हैं.

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before OXBIG NEWS NETWORK (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-around-14-million-people-could-die-due-to-us-foreign-aid-cuts-says-lancet-journal-report-9350108.html