हवा में थे 2 विमान, अचानक आ गए आमने-सामने और फिर बूम…, अमेरिका में एक और प्लेन क्रैश से हड़कंप

Must Read

Last Updated:February 20, 2025, 07:47 IST

US Arizona Plane Crash News: एरिजोना में दो विमानों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा माराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ. एफएए और एनटीएसबी जांच करेंगे. इससे पहले भी अमेरिका में विमान हादसे हुए हैं.

अमेरिका में एक और विमान हादसा, 2 लोगों की मौत

हाइलाइट्स

  • एरिजोना में दो विमानों की टक्कर से दो लोगों की मौत.
  • हादसा माराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ.
  • एफएए और एनटीएसबी हादसे की जांच करेंगे.

US Arizona Plane Crash News: अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ. अमेरिका के एरिजोना में बुधवार को दो विमानों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. माराना शहर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा टक्सन के उत्तर-पश्चिम में हुआ.

फॉक्स10फीनिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, माराना पुलिस विभाग ने कहा कि यह हादसा 19 फरवरी को अवरा वैली और सैंडेरियो रोड के पास स्थित माराना रीजनल एयरपोर्ट पर हुआ. उन्होंने इस घटना को ‘विमान टक्कर’ की कैटेगरी में रखा है.

पुलिस ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘इस हादसे में कम से कम 2 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.’ सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास धुएं का एक बड़ा गुबार दिखाई दे रहा है. माराना में एक रीजनल एयरपोर्ट है. यह टक्सन के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक शहर है.

स्थानीय ब्रॉडकास्टर ने कहा कि एफएए और एनटीएसबी हादसे की जांच करेंगे. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि हादसे के वक्त दोनों विमानों में लोग सवार थे. यह अमेरिका में हवाई यात्रा से जुड़े हादसों की लेटेस्ट घटना है. इससे पहले भी अमेरिका में फ्लाइट और हेलिकॉप्टर की टक्कर हुई थी, जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे.

सोमवार को टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान पलट गया था. इससे यात्री उल्टे लटक गए थे. विमान के ईंधन टैंक में रिसाव होने से खिड़कियों से ईंधन रिस रहा था और केबिन में धुआं भर गया था. विमान में सवार सभी 80 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि 21 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 19 को अब छुट्टी दे दी गई है. पिछले साल अक्टूबर में अवरा वैली के पास माराना में एक और हादसा हुआ था, जब फसलों पर दवा का छिड़काव करने वाला एक विमान दो घरों के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

homeworld

हवा में थे 2 विमान, अचानक आए आमने-सामने और फिर बूम…US में एक और प्लेन क्रैश

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -