कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप… कौन जीत रहा? एग्जिट पोल ने कर दी भविष्यवाणी, ये तो गजब हो गया

Must Read

नई दिल्ली: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पल-पल गेम बदल रहा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. किसी सर्वे में कमला हैरिस बाजी मार जाती हैं तो किसी में डोनाल्ड ट्रंप. कुल मिलाकर मुकाबला 19-29 का हि दिख रहा है. इस बीच नए एग्जिट पोल ने चौंकाने वाला नतीजा दिखाया है. अमेरिका में कुल सात बैटलग्राउंड स्टेट हैं. इन सात में से 6 बैटलग्राउंड स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा दिख रहा है.

दरअसल, अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजे 5 नवंबर के बाद आएंगे. मगर उससे पहले के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप छह राज्यों में आगे चल रहे हैं. वहीं कमला हैरिस एक स्विंग स्टेट में बढ़त बनाए हुई दिख रही हैं. ये नतीजे एटलस पोल्स के स्विंग स्टेट्स के सर्वे के हैं. अमेरिकी चुनाव के नक्शे में सात बैटलग्राउंड स्टेट हैं. ये हैं नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिलवेनिया.

एग्जिट पोल के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, मिशिगन और पेंसिलवेनिया में आगे चल रहे हैं. कमला हैरिस विस्कॉन्सिन में बढ़त बनाए हुई हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप समर्थन जुटाने के लिए शनिवार को नॉर्थ कैरोलिना जाएंगे. मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन दिन पहले दोनों नेता इस अहम राज्य में प्रचार करेंगे.

इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, लगातार चौथा दिन होगा जब उपराष्ट्रपति हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ही दिन एक ही राज्य का दौरा करेंगे. इससे उन सात राज्यों के महत्व का अंदाजा लगता है, जो चुनाव परिणाम तय करेंगे. ओपिनियन पोल के मुताबिक मुकाबला काफी नजदीकी है. फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के इलेक्शन लैब के मुताबिक, 7 करोड़ से ज्यादा अमेरिकियों ने अपने वोट पहले ही डाल दिए हैं. यह संख्या कोविड-19 के दौरान 2020 में हुए रिकॉर्ड वोटिंग से कम है. लेकिन यह अभी भी लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह को दर्शाता है.

दरअसल, आज नॉर्थ कैरोलिना में शुरुआती मतदान का आखिरी दिन है. यहां 38 लाख से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं. राज्य के पश्चिमी इलाके अभी भी तूफान हेलेन से आई बाढ़ से उबर रहे हैं. बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को निर्णायक दिन है. रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में हैं तो डेमोक्रेट की ओर से कमला हैरिस. अब देखने वाली बात होगी कि बाइडन के कचरा वाले बयान से ट्रंप को कितना फायदा मिलता है?

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US Election, US elections, US Presidential Election 2024

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -