America Winter Storm: भारत में लोग इस वक्त कड़ाके की ठंड से परेशान हैं. पूरा उत्तर भारत शीतलहर से प्रकोप में है. उधर, अमेरिका में मौमस की स्थिति तो बद से बदतर होती दिख रही है. देश भर में छह करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए वहां के मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. देश का एक बड़ा हिस्सा बर्फीले तूफान की चपेट में है. 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि वो बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. मुश्किल के इस वक्त में उनके लिए बेहतर होगा कि वो घर की चारदीवारी में खुद को सुरक्षित रखें.
बर्फीले तूफान से डर का माहौल
आमतौर पर दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में अमेरिका में ठंड अपने चरम पर होती ही है. फिलहाल देश में बर्फीले तूफान की आहट ने सभी को डरा दिया है. अमेरिका के मौसम विभाग के मुताबिक कंसास से लेकर मध्य अटलांटिक तक फैले एक बड़े क्षेत्र में यह तूफान आने वाला है. इस दौरान लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है.
चपेट में सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका
NOAA यानी नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि कुछ लोगों के लिए यह पिछले एक दशक में हुई बर्फबारी से भी ज्यादा भयानक स्थिति हो सकती है. सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे. बताया गया कि इस बर्फीले तूफान के चलते दैनिक जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएगा. इस दौरान खतरनाक या असंभव ड्राइविंग कंडीशन सड़कों पर पैदा हो जाएगी.
40 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित
अमेरिका के मौसम विभाग का कहना है कि यूं तो इस बर्फीले तूफान की चपेट में करीब छह करोड़ लोग आने वाले हैं लेकिन इनमें से 40 लाख लोग ऐसे इलाके में रहते हैं जहां स्थिति बेहद भयानक होने वाली है. पूर्वी कैनसस और पश्चिमी मिसौरी के अधिकांश हिस्सों में बर्फीले तूफान को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है. बताया गया कि कैनसस, मिसौरी, दक्षिणी इलिनोइस और इंडियाना और पश्चिमी केंटकी में बर्फ जमने वाली बारिश का खतरनाक संयोजन हो सकता है. तूफान आज पूर्व में ओहियो नदी घाटी में फैल जाएगा. यह स्थिति रविवार तक बनी रहेगी.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:11 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News