266 KM की रफ्तार से तबाही, सब खत्म कर देगा जलजला! 2 लाख लोग पर मंडराया खतरा

Must Read

Last Updated:April 03, 2025, 12:23 IST

266 KMPH Speed Cyclone: बुधवार अमेरिका के दक्षिण और मध्य-पश्चिमी हिस्सों के लिए तबाही वाला रहा. कई राज्यों में बवंडरों ने तबाही मचाई. जिसके चलते बिजली की लाइनें, पेड़ और घरों की छतें उड़ गईं. गोल्फ की गेंद के ब…और पढ़ें

266 की रफ्तार से फिर से आ रहा है तबाही.

266 KMPH Speed Cyclone: पूरे विश्व पर दबदबा मचाने वाले अमेरिका के लोग तबाही की संकट से गुजर रहे हैं. लाखों लोगों की जान पर आफत आ गई है. बुधवार को टोरनाडो ना जमकर तबाही मचाई. बिजली के तारों से लेकर पेड़ सड़क पर गिरे मिले. अब नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने अमेरिका के उत्तर-पूर्वी अर्कांसस में इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया है. उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जानलेवा स्थिति आने वाली है, तुरंत सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले लें. लाखों लोगों की जान पर खतरा बढ़ गई है.

बता दें कि दक्षिण और मध्य-पश्चिमी हिस्सों में कई बवंडरों ने तबाही मचाई. बिजली की लाइनें, पेड़ और घरों की छतें उड़ गईं. गोल्फ की गेंद के आकार के ओले भी गिरे, क्योंकि क्षेत्र में गंभीर तूफानों की लहर चल रही थी. एनडब्लूएस (NWS) ने उत्तर-पूर्वी अर्कांसस में बवंडर आपातकाल की घोषणा की और मेम्फिस कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतावनी दी, ‘यह जानलेवा स्थिति है. तुरंत सुरक्षित जगहों पर आश्रय लें.’ अगले कुछ दिनों में जानलेवा बाढ़ की आशंका है.

100 सालों में एक बार होनी वाली घटना
अर्कांसस, इलिनोइस, मिसौरी और मिसिसिपी सहित कई राज्यों में दर्जनों बवंडर और गंभीर तूफान की चेतावनियां जारी की गईं है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिन के तापमान, अस्थिर वातावरण, तेज हवा और खाड़ी से नमी के कारण तूफान और शक्तिशाली हो गए. NWS ने चेतावनी दी कि यह तूफान शनिवार तक “जानलेवा बाढ़” ला सकता है. अगले चार दिनों में 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की आशंका है. एक पीढ़ी में एक बार या जीवनकाल में एक बार होने वाली घटना साबित हो सकता है.

खतरनाक बाढ़ की आहट
एनडब्लूएस ने कहा कि टेक्सास, निचली मिसिसिपी घाटी और ओहियो घाटी में भारी बारिश के साथ तूफानों कहर मचा सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि बार-बार एक ही क्षेत्र में बारिश होने से खतरनाक बाढ़ आ सकती है. यह एक बड़ी तबाही की आहट हो सकती है.

170% से अधिक बारिश
मौसम वैज्ञानियों का मानना है कि ये बाढ़ न केवल घरों, बुनियादी ढांचों और कारों को बहा कर ले जाएंगी, बल्कि इंसानों के लिए भी खतरा बन सकती है. लाखों लोगों की जान जाने की संभावना है. बता दें कि अमेरिका का सेंट्रल स्टेट टेनेसी में चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका है. NWS के मौसम वैज्ञानिक मार्क रोज ने कहा, ‘मैंने 30 साल में ऐसा तूफान नहीं देखा. यह रुकने का नाम नहीं ले रहा. कई इलाकों में पहले से ही 170% सामान्य बारिश हो चुकी है, जिससे बाढ़ का खतरा और भी बढ़ गया है.

266 KM की रफ्तार से तबाही
अर्कांसस के ब्लाइथविल में बवंडर की वजह से इमरजेंसी लागू है. हैरिसबर्ग में भी बवंडर की सूचना मिली है. ओक्लाहोमा में एक बवंडर ने घरों की छतें उड़ा दीं. मिशिगन में बर्फीले तूफान के बाद 1,28,000 से अधिक लोग बिजली के बिना हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि टेनेसी, अर्कांसस, मिसौरी, केंटकी और इलिनोइस के कुछ हिस्सों में 218 से 266 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बवंडर आ सकते हैं. ये भारी तबाही मचा सकते हैं.

homeworld

266 KM की रफ्तार से तबाही, सब खत्म कर देगा जलजला! 2 लाख लोग पर मंडराया खतरा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -