अमेर‍िकी चुनाव में ट्रंप जीतेंगे या कमला हैर‍िस, आ गया नया सर्वे, बदलता दिख रहा वोटों का गण‍ित

Must Read

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में केवल दो द‍िन शेष रह गए हैं. करीब 25 करोड़ वोटर कमला हैर‍िस और डोनाल्‍ड ट्रंप के भाग्‍य का फैसला करने वाले हैं. लेकिन चुनावी सर्वे क्‍या कहते हैं? क्‍या ट्रंप फ‍िर से अमेर‍िका की सत्‍ता पर काब‍िज हो पाएंगे या फ‍िर कमला हैर‍िस नया इत‍िहास रचेंगी? अब तक आए तमाम सर्वे से संकेत साफ है क‍ि दोनों के बीच मुकाबला जोरदार होगा. जीत का अंतर बेहद रहने वाला है. न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के पोल ट्रैकर में भी यही बात सामने आ रही है. तो आइए जानते हैं क‍ि जीत के करीब कौन है?

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वोटर टर्नआउट और स्‍व‍िंंग स्‍टेट्स इस बार फैसला करने वाले हैं. मामूली अंतर से बड़ी उथलपुथल भी देखने को मिल सकती है. न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के पोल ट्रैकर की मानें तो कमला हैर‍िस अभी भी ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं. नेशनल एवरेज के ह‍िसाब से देखें तो उन्‍हें 49% वोट मिलते नजर आ रहे हैं, जबक‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप को 48% वोट. हालांकि, ट्रंप तेजी से कमला हैर‍िस को के नजदीक पहुंचते दिख रहे हैं. 01 अक्‍तूबर को ट्रंप को 46% वोट मिलते दिख रहे थे, जबक‍ि कमला हैर‍िस 50% वोटों के साथ काफी आगे थीं. लेकिन एक महीने में खेल बदल गया. अब दोनों के बीच सिर्फ 1% का गैप रह गया है.

डोनाल्‍ड ट्रंप तेजी से कर रहे कमला हैर‍िस का पीछा

तारीखडोनाल्‍ड ट्रंपकमला हैर‍िस
22 जुलाई48%45%
01 अगस्‍त47%46%
01 सितंबर46%49%
01 अक्‍तूबर46%50%
01 नवंबर48%49%

स्‍व‍िंंग स्‍टेट्स में कौन आगे
डोनाल्‍ड ट्रंप और कमला हैर‍िस दोनों के पास ऐसे राज्य हैं, जिनसे वे कम से कम 200 इलेक्टोरल वोट हास‍िल कर सकते हैं. लेकिन मुकाबला जीतने के लिए उन्हें 270 वोट हास‍िल करना होगा. राजनीत‍िक जानकारों का मानना है क‍ि सर्वे को देखें तो हैर‍िस को कम आंका गया तो वह आसानी से जीत हास‍िल कर सकती हैं. क्‍योंक‍ि उनके पक्ष में मामूली लहर भी बड़ा बदलाव ला सकती है. पेंसिल्वेनिया, मिश‍िगन, विस्कॉन्सिन जैसे राज्‍यों में हैर‍िस काफी आगे द‍िख रही हैं, तो एर‍िजोना, नार्थ कैरोल‍िना और नेवादा में ट्रंप हैर‍िस को मात देते हुए दिख रहे हैं. ये सभी स्विंग स्‍टेट्स हैं.

Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US elections, US Presidential Election 2024

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -