Last Updated:July 09, 2025, 08:52 IST
BRICS vs Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से टैरिफ वॉर को हवा दे दी है. उन्होंने BRICS के सदस्य देशों को टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप की यह चेतावनी कहीं उनके ही देश पर भारी न…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS के सदस्य देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है
- ब्रिक्स के सदस्य देशों की दुनिया की GDP में 40 फीसद तक की हिस्सेदारी
- ग्लोबल पॉपुलेशन के लिहाल से भी अहम यह है ग्रुप, यहीं है आधी आबादी
‘वर्ल्ड वॉर हारने से कम नहीं…’
ट्रंप को महंगा न पड़ जाए
अब सवाल यह है कि यदि डोनाल्ड ट्रंप BRICS से टक्कर लेते हैं तो उसका प्रभाव क्या होगा. ट्रंप यदि अपनी नीतियों पर आगे बढ़ते हैं तो दुनिया की तकरीबन आधी आबादी के अमेरिका के बाजार से दूर होने का खतरा पैदा हो सकता है. आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की BRICS को लेकर बढ़ती झुंझलाहट इस बात का संकेत है कि अमेरिका वाकई इस नवगठित शक्तिसंतुलन से दबाव महसूस कर रहा है. BRICS की हालिया सक्रियता और डॉलर को दरकिनार कर वैकल्पिक करेंसी की चर्चा ने वॉशिंगटन की नींद उड़ा दी है. शायद यही वजह है कि ट्रंप एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति (टैरिफ के हथियार) की तरफ लौट आए हैं. पर क्या 10% टैक्स से दुनिया रुक जाएगी या फिर BRICS और मजबूती से खड़ा होगा? यह एक ऐसा सवाल है जिसका आने वाले दिनों में ही जवाब मिलेगा. वहीं, ट्रंप का संदेश साफ है – अगर BRICS की राह चुनोगे, तो अमेरिका के बाजार में सामान बेचने की कीमत चुकानी पड़ेगी. वह कीमत महज टैरिफ नहीं, बल्कि सत्ता के समीकरणों में बदलाव भी हो सकता है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-america-president-donald-trump-tariff-threat-brics-countries-40-ercent-global-gdp-50-percent-world-population-reverse-impact-9379330.html