FBI का दावा- न्यू ऑरलियंस के हमलावर ने ISIS ज्वाइन कर रखा थाहमलावर शमशुद्दीन जब्बार अमेरिका की एक नामी कंपनी में काम करता थाआतंकी शमशुद्दीन जब्बार की सालाना कमाई एक करोड़ रुपये से ज्यादा थी
वॉशिंगटन. पूरी दुनिया जब नए साल का जश्न मना रही थी, तब सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका पर हमले की साजिश रची जा रही थी. मस्ती में झूम रहे लोगों का खून बहाने का षड्यंत्र बुना जा रहा था. अमेरिका के न्यू ओरलियंस में जब लोग मदमस्त होकर नए साल का स्वागत करने में मगन थे, जब ISIS से प्रेरित एक शख्स ने तेज रफ्तार ट्रक से दर्जनों लोगों को कुचल डाला. इस हमले में 15 लोग मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. हमलावर शमशुद्दीन बहार जब्बार को भी मार गिराया गया. FBI ने दावा किया है कि शमशुद्दीन ISIS का आतंकी था. अब न्यू ऑरलियंस के हमलावर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तलाक के लिए फाइल मुकदमे से कई बातें सामने आई हैं.
न्यू ऑरलियंस के हमलावर शमशुद्दीन जब्बार का उसकी पत्नी से तलक हो गया था. उसकी पत्नी ने शमशुद्दीन पर इनकम से कहीं ज्यादा और मनमाने तीरके से खर्च करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, शमशुद्दीन अपने रवैये की वजह से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहा था. उसका खर्च उसकी आय से ज्यादा हो चुका था. इस वजह से शमशुद्दीन कर्ज संकट से घिर गया था. उसने एक कंपनी बनाई थी, जो लगातार घाटे में चल रही थी. माना जाता है कि निजी जीवन में विभिन्न तरह की दिक्कतों से जूझ रहा शमशुद्दीन अधिक कमाई के चक्कर में आतंकवाद की राह पर चल पड़ा था. उसके सिर पर इस हद तक पागलपन सवार हो गया था कि मासूमों का खून बहाने से भी नहीं हिचका.
बशर अल-असद को क्या दिया गया जहर? नामी रशियन जासूस का बड़ा दावा, लेकिन क्या हुआ?
एक करोड़ से ज्यादा थी सालाना कमाई
रिपोर्ट के अनुसार, न्यू ऑरलियंस में मासूमों का खून बहाने वाले शमशुद्दीन जब्बार की सालाना कमाई ठीक-ठाक थी. वह डेलॉइट कंपनी में काम करता था. उसकी सैलरी सालाना 125000 डॉलर (1 करोड़ रुपये से ज्यादा) थी. कंपनी की ओर से जुलाई 2022 में जारी चेक से उसकी सालाना इनकम के बारे में जानकारी मिली है. एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए यह रकम काफी थी. इसके बावजूद शमशुद्दीन जब्बार संकटों से घिरा रहता था. बता दें कि न्यू ऑरलियंस में जब लोग मस्ती में झूम रहे थे, तब शमशुद्दीन काल बनकर आया और भीड़ पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ाकर 15 लोगों को मौत की नींद सुला दी. इस हमले में कई अन्य घायल हो गए.
कंपनी डूबी, क्रेडिट कार्ड का कर्जा
शमशुद्दीन जब्बार एंटरप्रोन्योर टाइप का इंसान था, लेकिन कट्टरपंथियों के फेर में फंसने के बाद आतंकवाद की राह पर चल दिया. जानकारी के अनुसार, पहली शादी से उसके दो बच्चे थे, जिनके लालन-पालन की जिम्मेवारी उसी पर थी. शमशुद्दीन ने ब्लू मिडो प्रॉपर्टीज के नाम से एक कंपनी खोली थी, जो आर्थिक संकट से गुजर रही थी. शमशुद्दीन की हालत ऐसी हो गई थी कि उसपर क्रेडिट कार्ड का 40,000 अमेरिकी डॉलर (34.32 लाख रुपये) का कर्ज हो गया था. उसका खर्च इनकम से कहीं ज्यादा हो चुकी थी. बच्चों की देखभाल भी मुश्किल हो चुका था. आखिरकार उसने बर्बादी और तबाही का रास्ता चुना.
Tags: America News, International news, ISIS terrorists
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 05:01 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News