Last Updated:April 11, 2025, 07:00 IST
व
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में गुरुवार को हडसन नदी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे, एक पायलट और स्पेन से आए एक परिवार के सदस्य शामिल हैं. न्यूयॉर्क शहर के मेयर के हवाले से सीएनएन ने इसकी जानकारी दी.
सीएनएन के मुताबिक, यह हादसा देर दोपहर पियर 40 के पास हुआ. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का नाम एक बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV था. यह हेलीकॉप्टर टूरिस्टों को शहर का हवाई दर्शन कराने के लिए लेकर आया था.लोगों को लेकर लोअर मैनहट्टन से उड़ा था. इसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगाया और फिर हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज की तरफ गया. इसके बाद यह दक्षिण की ओर मुड़ा और न्यू जर्सी के पास नदी में जा गिरा.
बचाव और पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क शहर पुलिस विभाग (एनवाईपीडी), तटरक्षक बल और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. हालांकि, कोई भी जीवित नहीं बच सका. एनवाईपीडी ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, ‘हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास हेलीकॉप्टर क्रैश के कारण आसपास के इलाकों में आपातकालीन वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी और ट्रैफिक में देरी हो सकती है.’
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News