आवाज की गति से दोगुनी रफ्तार… आसमान पर राज करने का ट्रंप का ‘घातक हथियार’

Must Read

Last Updated:May 17, 2025, 22:13 IST

Donald Trump F47 Fighter Jet: अमेरिका आसमान में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए F-47 नाम का सुपर स्टील्थ फाइटर जेट ला रहा है, जो राष्ट्रपति ट्रंप के नाम पर आधारित है. यह रडार से बचने वाली तकनीक और लंबी रेंज के सा…और पढ़ें

अमेरिकी वायुसेना ने F-47 के कम से कम 185 विमानों का ऑर्डर दिया है. (फाइल फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ला रहा है F-47 सुपर स्टेल्थ फाइटर जेट
  • F-47 की रेंज 1000 नॉटिकल मील और स्पीड Mach 2+ होगी
  • F-47 के साथ AI आधारित रोबोटिक ड्रोन भी उड़ेंगे

Donald Trump F47 Fighter Jet: अमेरिका एक बार फिर दुनिया को दिखाना चाहता है कि आसमान में उसका कोई मुकाबला नहीं. इसी मकसद से वह एक ऐसा लड़ाकू विमान तैयार कर रहा है जो तकनीक, ताकत और स्पीड में अब तक के सभी विमानों को पीछे छोड़ देगा. इस विमान का नाम है F-47, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा गया है. अमेरिकी वायुसेना के चीफ जनरल डेविड ऑलविन ने इसे दुनिया का सबसे खतरनाक और अगली पीढ़ी का सुपरफाइटर बताया है. दावा किया जा रहा है कि यह चीन जैसे देशों के लड़ाकू विमानों को हवा में ही चकनाचूर कर देगा. इसका ऑपरेशनल रोल 2025 से 2029 के बीच शुरू होने की उम्मीद है.

जनरल ऑलविन के मुताबिक F-47 की दो सबसे बड़ी खूबियां इसे बाकी सभी विमानों से अलग बनाती हैं. पहली है इसकी Stealth++ तकनीक जो इसे दुश्मन के रडार से लगभग पूरी तरह छिपा देती है. यानी यह हवा में दिखेगा ही नहीं और हमला कर के निकल जाएगा. दूसरी खासियत है इसकी कॉम्बैट रेंज जो कम से कम 1000 नॉटिकल मील (लगभग 1850 किमी) होगी. इसकी तुलना में मौजूदा F-15E की रेंज सिर्फ 690 नॉटिकल मील है. F-47 की टॉप स्पीड Mach 2+ होगी यानी यह आवाज की गति से दोगुनी रफ्तार से उड़ सकेगा.

पढ़ें- 130 साल बाद लौटी ‘भूतिया झील’, नक्शे से थी गायब, लेकर आई तबाही, खेत बने समंदर

185 यूनिट्स का ऑर्डर, बोइंग को मिली जिम्मेदारी
जनरल ऑलविन ने बताया कि अमेरिकी वायुसेना ने F-47 के कम से कम 185 विमानों का ऑर्डर दिया है. यह संख्या F-22 रैप्टर की कुल संख्या के बराबर है जो अब तक अमेरिका का सबसे एडवांस फाइटर माना जाता था. इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी बोइंग कंपनी को दी गई है जो F-22 बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन को पीछे छोड़ चुकी है. जानकारों का कहना है कि इस सौदे से बोइंग को आने वाले दशकों तक अरबों डॉलर के ऑर्डर मिलने की संभावना है.

इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी बोइंग कंपनी को दी गई है. (फोटो AFP)

ड्रोन विंगमैन के साथ बनेगा ‘हवाई स्क्वाड’
F-47 सिर्फ एक अकेला विमान नहीं होगा बल्कि यह ड्रोन विंगमैन स्क्वाड के साथ उड़ान भरेगा. इस स्क्वाड में शामिल होंगे जनरल एटॉमिक्स और एन्दुरिल इंडस्ट्रीज द्वारा डिजाइन किए गए अत्याधुनिक AI आधारित रोबोटिक ड्रोन. ये ड्रोन F-47 के साथ उड़कर दुश्मन की पोजीशन, मिसाइल हमलों और निगरानी में सहयोग करेंगे. यह पूरी तकनीक अमेरिका के अगली पीढ़ी के एयर डॉमिनेंस (NGAD) मिशन का हिस्सा है जो अमेरिकी सैन्य रणनीति को पूरी तरह बदल देगा.

ट्रंप ने कहा – ‘दुनिया का सबसे शक्तिशाली विमान’
मार्च में ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने खुद इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था, “F-47 अब तक का सबसे एडवांस, सबसे सक्षम और सबसे घातक विमान होगा. यह स्टील्थ तकनीक से लैस है और लगभग अदृश्य रहेगा. इसकी ताकत अद्वितीय होगी.” ट्रंप ने यह भी कहा कि विमान का नाम उनके 47वें राष्ट्रपति बनने के कारण F-47 रखा गया है लेकिन यह कोई आत्मप्रचार नहीं है बल्कि जनरलों की योजना का हिस्सा है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 20 अरब डॉलर से ज्यादा हो सकती है. अमेरिका अपनी हवाई शक्ति को अगले स्तर पर ले जाने के लिए हर संभव संसाधन झोंक रहा है.

F-47 सुपर स्टेल्थ फाइटर जेट — एक नजर में

फीचरडिटेल्स
नामF-47 (पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर)
स्टील्थ तकनीकStealth++ (रडार से लगभग पूरी तरह अदृश्य)
स्पीडMach 2+ (ध्वनि की गति से दोगुनी तेज)
रेंज1000 नॉटिकल मील (F-15E से करीब 45% ज्यादा)
कंपनीBoeing (लॉकहीड मार्टिन को पीछे छोड़ा)
ऑर्डर यूनिट्सकम से कम 185 (F-22 की कुल संख्या के बराबर)
ड्रोन स्क्वाडAI आधारित रोबोटिक विंगमैन (Anduril & General Atomics के साथ)
अनुमानित लागत20 अरब डॉलर से अधिक
ऑपरेशनल टाइमलाइन2025 – 2029
अमेरिकी रणनीतिअगली पीढ़ी की हवाई श्रेष्ठता (Next Gen Air Dominance – NGAD)

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

आवाज की गति से दोगुनी रफ्तार… आसमान पर राज करने का ट्रंप का ‘घातक हथियार’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -